नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : फिल्म ‘बैड न्यूज’ में फैंस विक्की कौशल की तृप्ति डिमरी के साथ केमेस्ट्री देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म में दोनों के बीच इंटीमेट सीन्स हैं। विक्की ने जमकर फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान विक्की ने फिल्मों से हटकर कटरीना कैफ के साथ अपने इक्वेशन पर बात किया। विक्की कौशल ने कटरीना के साथ अपनी पहली मुलाकात से लेकर झगड़े तक का खुलासा किया।
यंहा हुई थी पहली मुलाकात
इंटरव्यू में विक्की कौशल ने कटरीना संग अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कटरीना के साथ पहली मुलाकात के बाद दोनों को एक दूसरे के लिए अपना प्यार कब समझ आया। विक्की ने कहा कि ‘टाइगर 3’ अभिनेत्री से उनकी पहली मुलाकात एक अवॉर्ड शो के बैक स्टेज में हुई थी। तब वह कटरीना से मिलते वक्त बिल्कुल भी नर्वस नहीं थे। पहले विक्की कौशल खुद को इंट्रोड्यूस किया और फिर कटरीना ने खुद को।
कटरीना से लड़ाई के बाद होती है ये हालत
इसी के साथ विक्की ने ये भी कहा कि लड़ाई में दोनों किसी सिचुएशन से कैसे डील करते हैं। विक्की कौशल ने कहा कि वह प्रैक्टिल नेचर के हैं। जब उन्हें गुस्सा आता है, तो वह अकेला रहना और चीजों के बारे में रैशनल तरीके से सोचना पसंद करते हैं। लेकिन यही अगर कटरीना उनकी जगह हों, तो वह इमोशनली चीजों के साथ कनेक्ट करती हैं।
विक्की ने कहा कि झगड़े के बाद दोनों का सोना मुश्किल हो जाता है क्योंकि कटरीना उस झगड़े पर बात करना चाहती हैं। उनकी इमोशनल इंटेलीजेंस कमाल की है। वो बहुत खतरनाक है और मेरा बहुत कट्टर प्रैक्टिकल, रैशनल दिमाग है।
कैसे प्यार चढ़ा परवान
विक्की ने बताया कि शुरुआत में दोनों को कुछ महसूस नहीं हुआ। दोनों के पास एक दूसरे का नंबर था, तो कभी भी एक दूसरे से बात कर लिया करते थे। धीरे-धीरे उनकी बॉन्डिंग अच्छी होती गई। विक्की ने कहा कि यह प्लान नहीं था और कभी-कभी चीजें सिर्फ हो जाती हैं। एक वक्त के बाद दोनों ने अपने रिलेशन पर सवाल करना बंद किया और तब समझ आया कि एक दूसरे के लिए फीलिंग्स हैं।
