मऊ, संवाददाता : जनपद में राह चलते लोगों से मोबाइल फोन की लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को थाना रामपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फतेहपुर मण्डाव नंदौर रोड के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर फतेहपुर मण्डाव नंदौर रोड के पास से दो अभियुक्त राकेश यादव एवं शीतल उर्फ छोटू उर्फ रोमियो निवासीगण छिछोर थाना हलधरपुर मऊ को लूट व छिनैती के चार मोबाईलफोन, एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर समेत घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल एचएफ डिलक्स (यूपी54एक्यू8310) बरामद कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस का दावा है कि बरामद किये गए मोबाईलफोन थाना स्थानीय पर बीते 3 जुलाई 2024 व 24 जुलाई 2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 82/24 व 94/24 धारा 309(4) बीएनएस से सम्बन्धित दो मोबाईलफोन एवं थाना हलधरपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 190/24 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 213/24 धारा 304 बीएनएस से सम्बन्धित पाये गये। इस सम्बन्ध में उक्त के विरुद्ध धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
थाना रामपुर मऊ की पुलिस टीम में उ0नि0 सुरेन्द्र नाथ उपाध्याय, नयन कुमार, प्रदीप कुमार, का0 इन्द्रेश कुमार, कमलेश कुमार, मो0 जैद व निलेश मिश्र की सूझबूझ से अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।