नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की फिल्म ‘युद्रा’ सिनेमाघरों तक दर्शकों को लाने में नाकामयाब नजर आ रही है। पहले दिन ठीक-ठाक शुरुआत करने के बाद फिल्म की हालत खराब होते ही नजर आई। पहले दिन राष्ट्रीय सिनेमा दिवस का लाभ उठाकर फिल्म ने कुछ करोड़ रुपये बटोरें, लेकिन वीकेंड तक आते -आते बेदम होने लगी। आइए जानते हैं इसके पांचवें दिन का कलेक्शन
पहले दिन का कलेक्शन
सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन और राघव जुयाल की अहम भूमिकाओं वाली फिल्म ‘युद्रा’ में एक्शन तो दमदार है पर कहानी में वो दम नही जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक ला सके। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर चार करोड़ 50 लाख रुपये का कारोबार किया।
दूसरे दिन का कारोबार
‘युद्रा’ का निर्देशन रवि उध्यावर ने किया है और फिल्म को श्रीधर राघवन, फरहान अख्तर और अक्षत घिल्डियाल ने लिखा है। पहले दिन के प्रदर्शन के बाद सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म की कमाई में लगभग 60 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। दूसरे दिन यह महज एक करोड़ 75 लाख पर सिमट गई।
वीकेंड और सोमवार का कैसा रहा हाल ?
फिल्म में राघव जुयाल के कार्य को काफी सराहना की जा रही है। वहीं, मालविका मोहनन की स्क्रीन प्रजेंस भी पसंद आई। तीसरे दिन वीकेंड का फायदा फिल्मको नहीं मिल saka । दूसरे दिन की कमाई से मामूली सुधार दिखा। फिल्म ने तीसरे दिन दो करोड़ 25 लाख की कमाई की। इसके चौथे दिन के कलेक्शन की ओर देखा जाए तो इसने महज 80 लाख रुपये ही जोड़े।
पांचवें दिन की कमाई
बॉक्स ऑफिस पर ‘युद्रा’ की कमाई कम होती जा रही है। 20 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म का आज पांचवा दिन है। पांचवें दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो इसने 66 लाख रुपये ही कमाए हैं। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 9 करोड़ 96 लाख रुपये हो गया है।