नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ ने बीते दिन शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। तेलुगु भाषा में बनी इस फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया गया। मूवी में साउथ स्टार जूनियर एनटीआर (JR NTR) और जाह्नवी कपूर के अलावा सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आए।
फिल्म को रिलीज के पहले दिन एडवांस बुकिंग कमाई का पूरा फायदा मिला और मूवी ने तकरीबन 82.5 करोड़ से ओपनिंग की। हिंदी में भी फिल्म का बिजनेस धांसू हुआ। अब फिल्म के दूसरे दिन के भी अर्ली आंकड़े सामने आ गए हैं। दो दिनों में ही मूवी ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।