IND vs BAN : भारतीय टीम में इस मिस्ट्री गेंदबाज की हुई वापसी

SPORTS-NEWS

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी टी20I सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का एलान हो गया है। 15 सदस्यीय टीम में एक ऐसे गेंदबाज के चयन ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया है, क्योंकि यह खिलाड़ी अब करीब तीन वर्ष बाद भारतीय टीम में वापसी करेगा।

विगत कुछ आईपीएल सीजन में इस गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हम बात कर रहे हैं वरुण चक्रवर्ती की। आईपीएल 2024 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की ओल से खेलते हुए बेहतरीन गेंदबाजी किया था । वह 14 पारियों में 21 विकेट लेकर चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

Top 5 Business Schools in the World Animals With Blood in Blue, Green, and Purple The 5 Earthly Animals With The Longest Lives Aishwarya Rai’s Fashion Is Worth Bookmarking 5 Street Foods You Must Try In Varanasi