Pakistan Blast : कराची में विस्फोट, दो चीनी नागरिकों समेत तीन की मौत

pakistan-news

कराची, एजेंसी : जिन्ना इंटरनेशनल हवाईअड्डे के निकट देर रात एक बड़ा धमाका हुआ। इस धमाके में तीन विदेशी नागरिक मारे गए है। वहीं 17 से अधिक लोग घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मारे जाने वालों में दो चीनी नागरिक हैं।

बलूचिस्तान नेशनल आर्मी ने ली जिम्मेदारी
चीनी दूतावास ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना स्थानीय समयानुसार 11 बजे घटित हुई। यह धमाका जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाहर एक टैंकर में हुआ। धमाके में सिंध प्रांत में बिजली परियोजना में काम कर रहे चीनी इंजीनियरों के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था। घटना के पश्चात आतंकवादी समूह बलूचिस्तान नेशनल आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।

आईईडी का किया गया प्रयोग
सिंध प्रांत के गृह मंत्री जिया उल हसन लंजर ने संदेह जताया कि विस्फोट के लिए इप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का प्रयोग किया गया है । विस्फोट की आवाज शहर के कई इलाकों में सुनाई दिया । सभी घायलों को उपचार के लिए जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World Animals With Blood in Blue, Green, and Purple The 5 Earthly Animals With The Longest Lives