नई दिल्ली, वर्ल्ड डेस्क : अधिकतर रॉकेट को इस्राइल की हवाई सुरक्षा द्वारा हवा में ही तबाह कर दिया गया। कुछ रॉकेट रिहायशी इलाकों में गिरे, लेकिन उनसे भी कुछ खास नुकसान नहीं हुआ। हिजबुल्ला ने एक बयान देकर कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
इस्राइली सेना ने के प्रवक्ता ने बोला है कि लेबनान की तरफ से बीती रात उनके साफेद क्षेत्र में 50 से ज्यादा रॉकेट्स दागे। जब कि इन हमलों में बड़ा नुकसान होने की खबर नहीं है। इस्राइली सेना ने बताया कि देर रात करीब 1.40 बजे के करीब लेबनान की तरफ से हमला हुआ। हालांकि अधिकतर रॉकेट को इस्राइल की हवाई सुरक्षा द्वारा हवा में ही तबाह कर दिया गया। कुछ रॉकेट रिहायशी इलाकों में गिरे, लेकिन उनसे भी कुछ खास नुकसान नहीं हुआ। हिजबुल्ला ने एक बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है।