पहाड़ों पर हिमपात से हिमाचल में शीतलहर बढ़ी, दिल्ली-यूपी में बढ़ेगा कोहरा

WEATHER-NEWS

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क : दिसंबर के आते ही ठंड ने भी अपने रंग दिखाना शुरू कर दिए हैं। दिल्ली-यूपी में ठंड हल्की है लेकिन पहाड़ों पर तापमान एक डिग्री तक आ गया है। कश्मीर के कुछ क्षेत्रों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और कई स्थानों पर पारा जमाव बिंदु से नीचे गिर गया।

भारी कोहरे के चलते दिन निकलते ही श्रीनगर और कश्मीर के कुछ अन्य स्थानों पर दृश्यता 50 मीटर से नीचे गिर गई। वहीं हिमाचल के रोहतांग, कुंजम में बर्फबारी के कारण आवागमन को रोकना पड़ा। आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली एनसीआर समेत यूपी में ठंड में बढ़ोत्तरी होगी।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी, लेकिन कड़ाके की ठंड के लिए अभी थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है।

कश्मीर में होगी जमकर बर्फबारी

श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। प्रसिद्द पर्यटन स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 2.6 डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया, जबकि दक्षिण कश्मीर में पहलगाम माइनस 0.3 डिग्री सेल्सियस रहा। खराब दृश्यता के कारण वाहन चालकों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होने की आशा है। वहीं चार से सात दिसंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है। इसके बाद आठ दिसंबर को ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है।

हिमाचल के इन इलाकों में हिमपात ने रोकी वाहनों की आवाजाही

पर्यटन नगरी मनाली व लाहुल स्पीति की चोटियों पर मंगलवार को हिमपात हुआ। रोहतांग, कुंजम, बारालाचा व शिंकुला दर्रे सहित उदयपुर की ऊंची चोटियां में बर्फ के फाहे गिरे हैं। हिमपात से घाटी में शीतलहर बढ़ गई है। लाहुल स्पीति में रात का तापमान माइनस से नीचे पहुंच गया है। इससे झरनों व नदी-नालों में पानी जमने लगा है। मंगलवार सुबह घाटी में धूप खिली लेकिन दोपहर बाद ऊंची चोटियों में बादल छाए और बर्फ के फाहे गिरने लगे।

धुंधी जोत, मकरवेद व शिकरवेद की पहाड़ियों, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, हामटा व भृगु जोत में हिमपात हुआ है। शिंकुला दर्रे में गिरे बर्फ के फाहों ने जंस्कार घाटी की तथा बारालाचा दर्रे में हुए हल्के हिमपात ने लेह मार्ग पर वाहनों के आवागमन पर रोक लग गई है। हालांकि आज लेह व जंस्कार से मनाली जबकि मनाली से जंस्कार व लेह के लिए वाहन गए हैं लेकिन दोपहर बाद प्रशासन ने हिमपात होता देख वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

मंगलवार को लेह की ओर से दर्जन से अधिक वाहन दारचा पहुंचे जबकि जंस्कार के लोग भी अपने फोर व्हील ड्राइव वाहनों में घरों की ओर रवाना हुए हैं। एसपी लाहुल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि हिमपात होता देख वाहनों की आवाजाही रोक रोक लगा दी।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World