रियाद, एनएआई : सऊदी अरब के नागरिकों के लिए भारत ने ई-वीजा की सुविधा तत्काल प्रभाव से लागु कर दी गई है। सऊदी अरब के रियाद में भारत के दूतावास ने ट्वीट कर यह जानकारी उपलब्ध कराई है। भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा, “दूतावास को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सभी पांच श्रेणियों अर्थात ई-बिजनेस वीजा,ई-टूरिस्ट वीजा, ई-मेडिकल अटेंडेंट वीजा ई-मेडिकल वीजा और ई-कॉन्फ्रेंस वीजा में सऊदी अरब के नागरिकों के लिए ई-वीजा की सुविधा जल्द से लागू कर दी गई है।”
सऊदी नागरिकों के 2019 में शुरू की थी ई-वीजा सेवा
भारत ने वर्ष 2019 में सऊदी अरब के नागरिकों के लिए ई-वीजा सेवा शुरू किया था,लेकिन कोरोना महामारी के समय इसे निलंबित कर दिया था, एक बार फिर से इसे लागू कर दिया गया है। इससे पहले, भारत के साथ और प्रगाढ़ संबंधों साझेदारी के चलते सऊदी अरब ने भारतीयो को सऊदी अरब जाने के लिए वीजा प्राप्त करने के लिए सऊदी अरब पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जमा करने की छूट देने की घोषणा की थी ।
पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) जमा करने से छूट देने के बाद से नई दिल्ली में सऊदी एम्बेसी ने कहा कि पीसीसी अब भारतीयो लिए जरूरी नहीं होगा लेकिन यह फैसला दोनों देशों के संबंधों को और प्रगाढ़ करने में मदद मिलेगी । भारत और सऊदी अरब के संबंधो कुछ वर्षो के दौरान राजनीतिक, ऊर्जा,सुरक्षा, निवेश,व्यापार, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, सांस्कृतिक और रक्षा सहित कई क्षेत्रों में काफी प्रगाढ़ हुए हैं।