संभल, संवाददाता : संभल के मुस्लिम बहुल मोहल्ले खग्गू सराय में 46 वर्षो से ताला बंद मंदिर मिला है। डीएम और एसपी ने शनिवार को अपनी देखरेख में मंदिर का दरवाजा खुलवाया। एएसपी श्रीश्चंद्र और सीओ अनुज चौधरी ने अपने हाथों से मंदिर की सफाई किया।
1978 से बंद शिव मंदिर के आसपास लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। मकानों के छज्जे से मंदिर घिरा हुआ है। अब प्रशासन उन छज्जों को हटवाकर मंदिर को अतिक्रमण से मुक्त कराएगा, जिससे मंदिर को संवारने में कोई दिक्कत न हो। इससे हिंदू समाज में खुशी का माहौल है।
दशकों को पुराने इस मंदिर में भगवान शिव के पूरे परिवार की प्रतिमाएं हैं। इसके अलावा हनुमान जी की प्रतिमा है, जो पुराने जमाने के मंदिरों में दीवार पर उकेरी जाती थी। फिलहाल सफाई कराकर पूजन शुरू करा दिया गया है।
बुजुर्ग विष्णु सरण रस्तोगी ने बताया कि उनका परिवार भजन कीर्तन मंदिर के बाहर कुएं पर बैठकर ही करता था। जब मकान बेचकर चले गए तो मंदिर पर आवाजाही खत्म हो गई। इसके चलते मंदिर की देखभाल नहीं हो सकी। मंदिर में एक दानपात्र मिला है, जिसमें पुरानी चाल के कुछ सिक्के हैं। उन पर जंक होने के कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि वह किस समय के हैं। उनकी सफाई कराई जाएगी।
लंबे समय से बंद था मंदिर, धूल से पटा था परिसर
एएसपी ने बताया कि लंबे समय से मंदिर बंद था तो सारी धूल मंदिर में एकत्र हो गई थी। भगवान शिव परिवार पर धूल जमी हुई थी। शिवलिंग को पहले साफ किया। इसके बाद नंदी और दूसरी मूर्तियों की सफाई की गई ।
हिन्दू बोले-भगवान शिव की कृपा बरस रही है
बुजुर्ग विष्णु सरन रस्तोगी ने कहा कि यह भगवान शिव की कृपा है जो मंदिर खुला है। उन्होंने भगवान शिव का जयकारा लगाया। शाम तक काफी लोग मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुंचे।
मंदिर की पुरातत्व विभाग से भी कराई जाएगी जांच
जो शिव मंदिर खग्गू सराय में मिला है, वह काफी पुराना है। विष्णु शरण रस्तोगी ने बताया कि उनके पूर्वज भी इस मंदिर के काफी प्राचीन होने की बात कहते थे। माना जा रहा है कि यह शिव मंदिर 200 वर्ष या उससे ज्यादा पुराना हो सकता है। डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि पुरातत्व विभाग को सूचना भेजी जाएगी। ताकि मंदिर कितना पुराना है इसकी जांच हो सके।
सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा मंदिर
मंदिर की सुरक्षा के लिए लगाए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी नजदीक रहने वाले अकील के घर से होगी। डीवीआर को अकील के घर में लगाया गया है। मंदिर की सुरक्षा के लिए चार कैमरे लगाए हैं। मंदिर की सफाई कराकर दीप प्रज्जवलित कर दिए हैं। अब इससे संवारने की प्रक्रिया शुरू होगी। कुएं की खोदाई भी बाकी है। तीर्थ व कूप संवारने के लिए ही प्रशासन पहल कर रहा है।
मुस्लिम आबादी में 46 वर्षो बाद खुला मंदिर
संभल के मुस्लिम बहुल मोहल्ले खग्गू सराय में 46 वर्षो से ताला बंद मंदिर मिला है। डीएम और एसपी ने शनिवार को अपनी देखरेख में मंदिर का दरवाजा खुलवाया। एएसपी श्रीश्चंद्र और सीओ अनुज चौधरी ने अपने हाथों से मंदिर की सफाई किया ।
इसके बाद मंदिर परिसर में बने कुएं की भी खोदाई कराई गई, जो मंदिर बंद होने के बाद पाट दिया गया था। दरअसल 1978 में दंगे में हिंदुओं के पलायन के बाद से यह मंदिर बंद था। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि खग्गू सराय क्षेत्र में प्राचीन मंदिर है।
इसके बाद बंद मंदिर के ताले खुलवाए गए। संभल के जो तीर्थ और कूप विलुप्त हो चुके हैं उनको संवारने काम किया जाएगा। इलाके के लोगों का कहना है कि खग्गू सराय में 1978 से पहले तक 40 हिंदू (रस्तोगी) परिवार रहते थे।
1978 में हुए दंगे के बाद हिंदू परिवार अपने मकान बेचकर दूसरे मोहल्लों में चले गए थे। जबकि इन परिवारों के कारोबार इसी इलाके के आसपास हैं। इन परिवारों का प्राचीन शिव मंदिर है, जिसकी लंबे समय से देखभाल नहीं हो पा रही थी।
हमें मंदिर बंद रहने की सूचना मिली थी। मंदिर काफी पुराना है। सफाई कराई गई है। कुएं की भी खोदाई कराई गई है। मंदिर कितना पुराना है इसकी भी जांच कराई जाएगी। संभल के जो तीर्थ और कूप विलुप्त हो चुके हैं उनको संवारने की पहल की गई है। -डॉ. राजेंद्र पैंसिया, डीएम संभल