Alia Bhatt बन सकती हैं बॉलीवुड की Deepika Padukone

AALIA-DEEPIKA

नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू करने वाली आलिया भट्ट आज एक बड़ा नाम बन गई हैं। एक्ट्रेस भले ही फिल्मी परिवार से आती हो लेकिन पर्दे पर उन्होंने अपने आपको साबित करने के लिए काफी मेहनत की है। आलिया ने काफी कम उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, उस वक्त उनको देखकर लोगों को लगा नहीं था कि वो इतनी जल्दी बड़ा मुकाम हासिल कर पाएंगी।

डेब्यू के बाद से आलिया ने लंबा सफर तय किया

डेब्यू के बाद से आलिया भट्ट ने काफी लंबा सफर तय किया है। राम कपूर, जिन्होंने उनके साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में काम किया था हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक्ट्रेस के स्टारडम और पोटेंशियल पर बात की।

राम कपूर ने कहा कि आलिया भट्ट में दीपिका पादुकोण जैसा बनने की क्षमता नजर आती है। एक्टर ने उनके डेब्यू के दिनों को याद किया और बताया कि सेट पर वह सबसे छोटी थीं, इसलिए लोगों को लगा कि वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को इंडस्ट्री में पैर जमाने में वक्त नहीं लगेगा और उन्हें सक्से पाने के बेहतर मौके मिलेंगे। सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में राम ने कहा, ‘वह आज आलिया भट्ट हैं, जिन्होंने एक कपूर से शादी की है। अगर वह वैसे ही चलती हैं जैसे वह अभी जा रही है, तो वह दीपिका होंगी। वह कोई आम स्टार चाइल्ड नहीं हैं।’

प्रोफेशनली रहती हैं काफी एक्टिव
राम ने आलिया के प्रोफेशनल तौर-तरीकों पर भी बात की और बताया कैसे वो कई ऐसे निर्माताओं को जानते हैं एक्ट्रेस के साथ काम किया है। वो कहते हैं, ‘सेट पर वह हर निर्देशक को ‘सर’ कहकर बुलाती हैं, भले ही वह उनसे छोटा हो।’आलिया, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के डेब्यू को याद करते हुए राम कपूर ने कहा, ‘हर कोई बहुत छोटा था। इंडस्ट्री काफी मुश्किल है, हर कोई उन्हें शक की नजरों से देख रहा था। आलिया सबसे छोटी थीं। अगर उस समय की आलिया को देखकर कहा जाता कि वो काफी कुछ हासिल कर लेंगी तो कोई विश्वास नहीं करता।’

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World