नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन का इंतजार सभी को है। पिछले साल नंवबर में हुई मेगा नीलामी के बाद नए रूप में दिखने वाली अपनी पसंदीदा टीमों को हर कोई खिताब जीतते देखना चाहता है। मेगा नीलामी से पहले ही बीसीसीआई ने अगले दो आईपीएल सीजनों की तारीखों का एलान कर दिया था, लेकिन अब इसमें बदलाव हुआ है। आईपीएल-2025 की शुरुआत अब 21 मार्च से होगी।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार , अगले सीजन का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले जो तारीख सामने आई थी उसकी तुलना में अब ये लीग एक सप्ताह बाद शुरू होगी। फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता में ही खेला जाएगा।