प्रयागराज, संवाददाता : बालमती पत्नी जितेंद्र निवासी ग्राम किशनपुर थाना किशनपुर जिला फतेहपुर ने अपने पति जितेंद्र सहित अन्य देवर, देवरानी, सास, नंद कुल 7 लोगो विरुद्ध मारपीट व 5800 रुपये लूट के सन्दर्भ में न्यायिक मजिस्ट्रेट खागा फतेहपुर में 156( 3 )सीआरपीसी के तहत मुकदमा किया, जिसमें न्यायालय के द्वारा संज्ञान लिए जाने पर याचीगण ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की।
याचीगण की ओर से अधिवक्ता सुनील चौधरी ने न्यायमूर्ति राजबीर सिंह को बताया कि बालमती की शादी 2008 में जितेंद्र से हुई थी लेकिन उसके बाद से कई मुकदमा कर रखा है और अब एक झूठे मुकदमे में पूरे परिवार सहित सभी को निचली अदालत में मुकदमा फाइल कर अपने भाई व माँ की गवाही पर सम्मन करा दिया है जबकि घटना के वक्त राजू देवर जो प्राइमरी में टीचर प्रयागराज में व उनकी पत्नी मौजूद थे।
अन्य देवर मनीष उत्तर प्रदेश पुलिस में ललितपुर जिले में ड्यूटी पर अपनी पत्नी सहायक अध्यापक व माँ के साथ ललितपुर जिले में मौजूद थे। नंद इलाहाबाद में बी एड की पढ़ाई कर रही थी। इन लोगो की उपस्थिति ड्यूटी पर होंने का विभाग ने प्रमाड भी दिया है । पत्नी आए दिन झूठे शिकायतें करती रहती है और पूरे परिवार को गांव में नहीं रहने देती। गांव में खुद पूरे मकान पर कब्जा कर लिया है जिससे पीड़ित परिवार फतेहपुर छोड़कर अन्य जिलों में रह रहा है ।
अधिवक्ता सुनील चौधरी ने बताया कि नंद राखी की शादी 2 फरवरी को नियत है और न्यायालय के द्वारा सभी के विरुद्ध जमानतीय वारंट जारी किया जा चुका है जिस पर हाई कोर्ट ने याचीगढ़ के विरुद्ध उत्पीड़न की कार्रवाई पर रोक लगाते हुए पत्नी बेलमती को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है और सुनवाई की अगली तारीख 7 अप्रैल 2025 नियत की है।