नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : 16 जनवरी को सैफ अली खान पर उन्हीं के घर में घुसकर एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था। अभिनेता बुरी तरह घायल हो गए थे और उन्हें ऑटो से अस्पताल ले जाया गया। कहा जा रहा था कि हमले के समय उनके पास कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था। चोर का यूं उनके घर में घुस जाना और घर में एक भी ड्राइवर मौजूद न होना, समेत कई सवाल लोगों के मन में उठ रहे थे।
बात सिर्फ ड्राइवर या सेफ्टी की नहीं, बल्कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का पति सैफ के साथ अस्पताल न जाना भी सवालों के घेरे में आ गया था। अभिनेत्री को इसके लिए ट्रोल भी किया गया था। अब घर में चौकीदार नहीं रखने पर एक डायरेक्टर ने करीना पर तंज कसा है और कहा है कि वह 21 करोड़ कमाती हैं, फिर भी एक चौकीदार अफॉर्ड नहीं कर सकती हैं।
करीना पर डायरेक्टर ने कसा तंज
डायरेक्टर आकाशदीप सबीर और उनकी पत्नी शीबा ने लेहरन रेट्रो के साथ बातचीत में करीना कपूर पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि करीना को हीरो की तुलना में कम फीस मिलती है, इसीलिए वह फुल टाइम चौकीदार का खर्चा नहीं उठा सकती हैं। डायरेक्टर ने कहा, “इसीलिए 21 करोड़ प्राइस टैग वाली करीना अपने घर के बाहर एक चौकीदार का खर्च भी नहीं उठा सकती हैं। जब आप उन्हें 100 करोड़ रुपये फीस देते तो शायद वह सिक्योरिटी या फिर ड्राइवर रख पातीं।” आकाशदीप ने ‘ऑटो’ का जिक्र कर मजाक भी उड़ाया।