महादेव सट्टा एप : सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बनाया आरोपी

BHUPESH-BAGHEL

रायपुर, ब्यूरो : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने छह हजार करोड़ के महादेव बेटिंग एप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आरोपी बनाया गया है। बघेल का नाम छठवें नंबर पर है। एफआईआर में महादेव बेटिंग एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 21 आरोपितों के नाम हैं। ईओडब्ल्यू से केस सीबीआइ को सौंपा गया था। इसके आधार पर अब सीबीआइ ने अपराध दर्ज किया है।

पूर्व सीएम समेत 60 के यहां छापेमारी

विगत ही में सीबीआई ने देशभर में भूपेश बघेल समेत 60 जगहों पर छापेमारे थे ।
ये छापे कई राजनेताओ, नौकरशाह और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ की गई थी।
यह छापेमारी छत्तीसगढ़, कोलकाता ,भोपाल, और दिल्ली में की गई थी।
इस दौरान कई राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों, महादेव बुक के प्रमुख पदाधिकारियों और अन्य निजी व्यक्तियों के परिसरों पर तलाशी ली गई थी।

राजनेताओं को दी जाती थी प्रोटेक्शन मनी
सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल विदेश में बैठकर बेटिंग एप चलाते हैं। इन पर आरोप है कि रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर बेटिंग एप से कुल आय का कुछ हिस्सा छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारीयों और राजनेताओं को बतौर प्रोटेक्शन मनी देते थे।

ईओडब्ल्यू से सीबीआइ को सौंपी गई जांच
आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा ईडी के बाद प्रतिवेदन के बाद एफआइआर दर्ज की थी। बाद में राज्य सरकार ने इस केस को सीबीआइ को सौंप दिया ताकि मामले की गहन जांच हो सके और इसमें शामिल वरिष्ठ अधिकारियों व अन्य आरोपियों की भूमिका उजागर हो सके।

छापेमारी में क्या मिला
केंद्रीय जाँच ब्यूरो द्वारा की गई छापेमारी में बड़ी मात्रा में डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।
इनमें वित्तीय लेन-देन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल रिकार्ड सम्मिलित हैं।
छापेमारी अब भी जारी है, और जांच एजेंसी जल्द ही और खुलासे कर सकती है।

क्राइम ब्रांच पहुंची सीबीआई की टीम

रवि उप्पल, शुभम सोनी, चंद्रभूषण वर्मा, असीम दास, सतीश चंद्राकर, भूपेश बघेल, नीतिश दीवान, सौरभ चंद्राकर, अनिल कुमार अग्रवाल उर्फ अतुल अग्रवाल, विकास छापरिया, रोहित गुलाटी, विशाल आहुजा, धीरज आहुजा, अनिल दम्मानी, सुनील दम्मानी, भीम सिंह, यादव, हरीशंकर तिबरवाल, सुरेंद्र बागड़ी, सूरज चोखानी।

मंगलवार की सुबह गंज स्थित एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के दफ्तर में सीबीआई की एक टीम पहुंची।
तीन पुलिस जवानों के बारे में पूछताछ की गई है। उन्हें सीबीआई के दफ्तर भी बुलाया गया है।
इसके अलावा पूर्व में महादेव सट्टा संबंधित जितने अपराध दर्ज किए गए हैं, उसके दस्तावेज अपने साथ लेकर गई है।
वहीं, जिन-जिन जिलों के थानों में महादेव सट्टा के मामले दर्ज है, उसकी जांच की जा रही है।

जांच का दायरा बढ़ाया
सीबीआई की टीम ने महादेव सट्टा प्रकरण में जांच का दायरा बढ़ा दिया है।
देशभर के चार राज्यों में छापेमारी करने के बाद अब इसमें मध्य प्रदेश के कटनी, अनूपपुर, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तम, गोवा, महाराष्ट्र के पुणे और ओडिशा के कुछ जिलों को जांच में शामिल किया गया है।

पूर्व सीएम और आइपीएस के घर पड़ा था छापा
सीबीआई ने 26 मार्च को रायपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव के साथ ही मध्य प्रदेश के भोपाल, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित 60 ठिकानों में छापामारा था।

इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व सीएम के तत्कालीन सलाहकार विनोद वर्मा, तत्कालीन ओएसडी आशीष वर्मा, मनीष बंछोर, आइपीएस आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख, प्रशांत अग्रवाल, अभिषेक माहेश्वरी, संजय ध्रुव, जेल भेजे गए सेवानिवृत आइएएस अनिल टुटेजा, राज्य सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया, सहित राज्य पुलिस के आरक्षक नकुल सहदेव और अन्य पुलिसकर्मी के 26 ठिकाने शामिल थे।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World