GT vs SRH Preview : जीत के लिए गुजरात तैयार

sports-news

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले मैच में ‘वंडर ब्वॉय’ वैभव सूर्यवंशी की तूफानी बल्लेबाजी से मिली हार से उबरकर गुजरात टाइटंस अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को जीत की राह पर लौटने उतरेगी, जबकि सनराइजर्स को प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर हालत में जीतना होगा।

राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के सूर्यवंशी ने सिर्फ 35 गेंदो में शतक मारकर गुजरात की गेंदबाजो की ऐसी की तैसी कर डाली थी। वह आईपीएल में शतक मारने वाले सबसे कम युवा बल्लेबाज भी बन गए । गुजरात को चार विकेट पर 209 रन बनाने के बावजूद आठ विकेट से हरा दिया । जबकि, इससे आईपीएल तालिका में उसकी स्थिति पर असर नहीं पड़ा।

शानदार प्रदर्शन जारी है गुजरात का

गुजरात टाइटंस इस सत्र में लगातार अच्छा खेल प्रदर्शन करने वाली टीमों में से है, गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी श्रेष्ठ है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम नौ मैचों में से छह मैच जीतकर के चौथे स्थान पर है। उसे पांच मैचों में से सिर्फ दो जीतने होंगे, जबकि प्लेआफ में पहुंचने के लिए 16 अंक पूरे कर सके। गुजरात के साई सुदर्शन पांच अर्धशतक मारकर 456 रन बनाकर आरेंज कैप ले चुके हैं।

वहीं, कप्तान गिल ने 389 और जोस बटलर ने 406 रन बनाए हैं, जो इस सत्र में शीर्ष सात बल्लेबाजों में हैं। गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा की तेज तिकड़ी प्रभावी रही है। स्पिनरों में राशिद खान ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ फार्म में लौटकर 25 रन देकर दो विकेट झटक लिए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर से उन्हें अच्छा साथ मिला। गुजरात ने हैदराबाद में खेले गए मैच में सनराइजर्स को सात विकेट से हरा दिया था, जिसमें सिराज ने 17 रन देकर चार विकेट झटक लिए थे।

हैदराबाद के लिए करो या मरो का मुकाबला

दूसरी तरफ सनराइजर्स के लिए यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला है। पिछले वर्ष की उपविजेता सनराइजर्स नौ में से सिर्फ तीन मैच जीतकर तालिका में नौवे स्थान पर है। एक और हार से प्लेआफ के उसके रास्ते बंद हो जाएंगे। सनराइजर्स के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। शीर्षक्रम की नाकामी से मध्यक्रम पर दबाव बनाना, जिसमें हेनरिक क्लासेन, नीतिश कुमार रेड्डी और ईशान किशन फार्म में नहीं हैं।

पिछले दो मैचों में अभिषेक दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके, जबकि हेड ने आठ पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। मध्यप्रदेश के 23 वर्ष के अनिकेत वर्मा ने नामी बल्लेबाजों से अच्छा प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पैट कमिंस और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाजों कोअच्छा खेल दिखाना होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद

पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन, अभिनव मनोहर, अथर्व तायदे, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा,स्मरण रविचंद्रन, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन,हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, इशान मलिंगा।

गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबादा, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएट्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़ और करीम जनत।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World