नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : टीवी सीरियल अनुपमा से देशभर के हर घर के कोने-कोने तक फैंस के दिलों में जगह बनाने वालीं रुपाली गांगुली किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इस शो से उनका करियर ग्राफ काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसकी वजह से वह लाइमलाइट में बनी रहती हैं, लेकिन इस वक्त रुपाली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार एक शो की शूटिंग के समय सेट पर रुपाली गांगुली को आवारा कुत्ते ने काट लिया है, लेकिन अब रुपाली ने इस खबर को झूठ करार दिया है और इसका खंडन कर दिया है।
रुपाली गांगुली ने बताई सच्चाई
सेलेब्स की निजी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर को जानने के लिए फैंस काफी उत्साहित रहते हैं। ऐसे में जब उनके साथ कोई ट्रेजेडी हो जाए तो वह सुर्खियां बन जाती हैं। रुपाली गांगुली का नाम भी फिलहाल इसी वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है।