दीर-अल-बलाह, एपी : इजरायल ने शुक्रवार को गाजा में कई हवाई हमले किए। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक इन हमलों में 108 लोग से ज्यादा मारे गए, जिनमें ज्यादतर महिलाएं और बच्चे थे। हमलों में दीर-अल-बलाह के बाहरी इलाके खान यूनिस शहर पर भी हमले किये गए ।
इजरायल ने एक दिन पहले 150 ठिकानों पर किया था हमला
यह हमले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की खाड़ी देशों की यात्रा के समय किये गए । यात्रा के दौरान ट्रंप तीन खाड़ी देशों में रुके थे, लेकिन इजराइल में नहीं। यात्रा के अंतिम दिन अबूधाबी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह गाजा सहित कई वैश्विक संकटों को हल करने का प्रयास कर रहे हैं।
इजरायल ने शुक्रवार को बोला कि गाजा में आतंकवादियों के खिलाफ उसका अभियान लगातार जारी है और एक दिन पहले 150 ठिकानों पर हमले किये थे । इसमें एंटी-टैंक मिसाइल पोस्ट और सैन्य संरचनाएं ध्वस्त कर दी गईं।
इजराइल ने चेतावनी दी है कि अगर हूतियों के इजरायल पर हमले लगातर जारी रहे, इस आतंकी समूह के प्रमुख अब्दुल मलिक अल-हूती को मार गिराया जा सकता है।
हूती इजरायल पर मिसाइल दाग रहा है
हूती गाजा में फलस्तीनियों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए इजराइल की ओर मिसाइलें दाग रहा है। इजरायल की सेना ने कहा कि ट्रंप की इस क्षेत्र की यात्रा के दौरान उसने यमन से इजरायली हवाई क्षेत्र की ओर दागी गई कई मिसाइलों को रोका था।
उत्तरी गाजा में कई आतंकियों को मार गिराया
इजरायल की ओर से कहा गया कि उत्तरी गाजा में उसने कई आतंकियों को मार गिराया , जो एक परिसर से अपना आपरेशन चला रहे थे। हमले शुक्रवार सुबह को भी जारी थे। लोगों को जबालिया शरणार्थी शिविर और बेत लाहिया शहर से भागना पड़ा। जबालिया के ऊपर काला धुआं उठता नजर आ रहा था।
सेना अभियान तेज कर रही है
इजरायली सरकार के प्रवक्ता डेविड मेन्सर ने बताया कि सेना अभियान तेज कर रही है। हमारा उद्देश्य बंधकों को वापस लाना और हमास को सत्ता से हटाना है। उन्होंने कहा कि इजरायल हमास पर दबाव बनाना जारी रखेगा और उसे नतीजे मिल रहे हैं।
वहीं, बंधकों के परिवारों ने नेतन्याहू से बंधकों को रिहा करने के ट्रंप के प्रयासों में समर्थन का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बंधकों को वापस लाने के लिए समझौते के इस ऐतिहासिक अवसर को चूकना बड़ी विफलता होगी।
इजरायल ने यमन के दो बंदरगाहों पर किया हमला
इजरायल ने शुक्रवार को यमन के लाल सागर के बंदरगाहों, होदेइदा और सालिफ पर हमला किया। इजरायली सेना ने कहा कि होदेइदा और सालिफ के बंदरगाहों का उपयोग हथियारों के स्थानांतरण के लिए किया जा रहा है।