UP Encounter : लॉरेंस बिश्नोई का शार्पशूटर पुलिस इनकाउंटर में ढेर

up-news

हापुड़, संवाददाता : UP Encounter : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और उत्तर प्रदेश एसटीएफ, नोएडा यूनिट की संयुक्त टीम से बुधवार रात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शार्प शूटर नवीन कसाना को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। नवीन कसाना ने सबसे पहले पुलिस टीम पर धुवाधार फायरिंग किया , जवाबी कार्रवाई में नवीन कसाना वही पर ढेर हो गया। नवीन कसाना लोनी गाजियाबाद का रहने वाला था।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ, नोएडा यूनिट की संयुक्त टीम ने बुधवार रात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटर नवीन कसाना को मुठभेड़ में मार गिराया। नवीन पिछले करीब चार सालों से पुलिस के लिए नाक की लड़ाई बना हुआ था। लॉरेंस और उसके करीबी गैंगस्टर हाशिम बाबा के कहने पर वह ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहा था।

बुधवार की रात्रि को मुखबिर की सटीक सूचना पर स्पेशल सेल ने उत्तर प्रदेश एसटीएफ के साथ कोतवाली थाने ने प्रीत विहार में नवीन कसाना को घेरने की योजना बनाई । टीम को देखते ही कसाना ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें एक गोली इंस्पेक्टर पंकज और एक दरोगा अक्षय त्यागी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। वहीं कसाना की गोली से स्पेशल सेल के एसआई विजेंद्र और यूपी एसटीएफ का सिपाही अंकुर सिंह जख्मी हो गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश ढेर हो गया। वारदात के समय नवीन के साथ एक और बदमाश था जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नवीन ने सात दिसंबर 2024 को दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में बर्तन कारोबारी सुनील जैन की गलत पहचान के बाद गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। दीपावली के दिन एरिया में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या हुई थी। उसमें एक नाबालिग लड़का शामिल था।नवीन कसाना और सचिन उर्फ गोलू को आदेश मिला था कि नाबालिग के पिता की हत्या करना है।

तीन गोलियां नवीन की छाती और बाजू से पार हो गई थीं
यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट व दिल्ली स्पेशल सेल की टीम के साथ मुठभेड़ में मार गिराए गए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शार्प शूटर नवीन कसाना का शव बृहस्पतिवार को परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक तीन गोलियां छाती और बाजू के आरपार हो गई थीं। इसी वजह से उसकी मौत हो गई। अभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग देश भर में डर फैलाकर व्यापारियों से उगाही कर रहा है। नवीन कुमार भी इसी नेटवर्क का हिस्सा था।

आरोपी पर कुल 21 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और मकोका जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। कसाना के खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में केस दर्ज हैं।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ, नोएडा यूनिट की संयुक्त टीम से बुधवार रात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शार्प शूटर नवीन कसाना को मुठभेड़ में ढेर कर दिया । नवीन ने इसके पहले पुलिस टीम पर धुँवाधार फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में नवीन मौके पर ही ढेर हो गया। नवीन के कब्जे से बाइक और ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद हुई है।

पुलिस सूत्रों का दावा है कि नवीन कसाना लॉरेंस बिश्नोई का खास आदमी था। उसने गैंगस्टर हाशिम बाबा के साथ मिलकर कई वारदात को अंजाम दिया था। हाशिम बाबा दिल्ली का गैंगस्टर है जो इन दिनों मंडोली जेल में बंद है। शाहदरा जिला के फर्श बाजार इलाके में बर्तन कारोबारी की हत्या व मकोका समेत कई दूसरे मामलों में दिल्ली पुलिस को कसाना की तलाश थी। स्पेशल सेल के अधिकारी फिलहाल मामले पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। नवीन पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट, डकैती, अपहरण, मकोका समेत करीब 20 से अधिक प्रकरण दिल्ली व उत्तर प्रदेश में दर्ज थे।

दो मामलों में हुई थी सजा
सदर बाजार क्षेत्र में अप्रैल 2015 में इसके खिलाफ मकोका का केस दर्ज हुआ था। दिल्ली के दो प्रकरणों में इसको सजा भी हो चुकी है। यह जेल से बाहर आकर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस नवीन के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर मामले की जांच में जुटी है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

यूपी व हरियाणा में भी रहा वांटेड
नवीन ने लॉरेंस गैंग और दूसरे अन्य गैंग के साथ गाजियाबाद और गुड़गांव में कई संगीन अपराध किए थे। नवीन गाजियाबाद के शाहिबाबाद में 2009 में हुई एक हत्या में आरोपी था। इसके अलावा यहीं से गैंगस्टर भी घोषित था। 2011 में गुड़गांव सदर थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास , हत्या और साजिश के मामले में आरोपी बना था।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World