नैनीताल, संवाददाता : जून माह के अंतिम दिनों में आकाश में लगातार तमाम आकर्षक नजारे देखने को मिलेंगे। इनमें तेज चमक वाला उल्कापात, बुध और चन्द्रमा की युति, शनि और नेपच्यून की नजदीकी और क्रिसेंट मून और मंगल की निकटता आकर्षण के केंद्र रहेंगे। 26 के बाद 27 जून को भी सूर्यास्त के तुरंत बाद पश्चिमी आकाश में बुध ग्रह अर्धचंद्राकार चांद के करीब और अत्यंत आकर्षक नजर आएगा।
27 जून को ही बूटिड उल्कापात अपने चरम पर होगा। आर्य भट्ट शोध एवं प्रेक्षण विज्ञान संस्थान, एरीज, के मोहित जोशी ने बताया कि बूटिड उल्कापात 22 जून से 2 जुलाई तक सक्रिय है यह धीमी और अत्यंत उज्ज्वल उल्काओं के लिए जाना जाता है। यह उल्कापात नैनीताल में पूरी रात दिखाई देगा। 29 जून को शनि और नेपच्यून रात के आकाश में एक साथ बेहद करीब दिखाई देंगे और इसी रात अर्ध चंद्राकार चांद मंगल ग्रह के नजदीक नजर आएगा।
मिल्की वे का केंद्र आएगा नजर
जून माह के अंत में अंधेरी रातों में मिल्की वे का केंद्र, गैलेक्टिक कोर, साफ दिखाई देगा। इस दौरान चांद की कम रोशनी के चलते रातें ज्यादा अंधेरी होने से यह बहुत स्पष्ट नजर आएगा।