नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : USA Cricket Board : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने यूएसए क्रिकेट के खिलाफ कड़ा रवैया अपना लिया है। यूएसए क्रिकेट बोर्ड की अगले माह उसकी 12 महीने की गवर्नेंस नोटिस अवधि समाप्त हो रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, अगर जुलाई में होने वाली आईसीसी की सालाना कॉन्फ्रेंस से पहले यूएसए क्रिकेट के नेतृत्व में अहम बदलाव नहीं होते, तो आईसीसी बोर्ड को सस्पेंड कर सकती है। आइए जानते हैं पूरा प्रकरण क्या है।
USA Cricket Board पर गिरी गाज !
दरअसल, पिछले साल टी20 विश्व कप के खत्म होने के बाद जुलाई में यूएसए क्रिकेट (USA Cricket Board) को नोटिस भेजा गया था। आईसीसी ने पिछले साल अनुपालन और सुधारों की निगरानी हेतु सामान्यीकरण समिति की स्थापना की थी।
एक खबर के मुताबिक, इसी महीने ICC की एक टीम लॉस एंजेलिस पहुंची थी, जहां उन्होंने यूएस ओलंपिक और पैरालंपिक समिति से मीटिंग की थी। इस बैठक में उस सामान्यीकरण समिति और यूएसए क्रिकेट के कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान एक बड़े अधिकारी ने बताया कि लगातार वॉर्निंग देने के बावजूद ज्यादा कुछ बदलाव नहीं हुआ है। अब ऐसे में आईसीसी सख्त रवैया अपना रही है। खासतौर पर लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की वापसी के बाद नेतृत्व में बदलाव सबसे अहम चर्चा का विषय बन गया है।
बड़े अधिकारी दे सकते हैं इस्तीफा
आईसीसी की टीम ने यूएसए क्रिकेट के कुछ अधिकारियों को पद छोड़ने का आग्रह किया था, जहां कुछ अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं, तो कुछ ऐसा करने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं।
एक सूत्र ने कहा कि इस प्रकरण पर यूएसएसी ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया । आने वाले दिनों में यूएसए क्रिकेट में उथल-पुथल देखने को मिलने वाली हैं और कई बड़े अधिकारी इस्तीफा सौंप सकते हैं। इसको लेकर आईसीसी ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट फिलहाल जारी नहीं किया है।