जगदलपुर, संवाददाता : नक्सलियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर नारायणपुर में आज फिर से 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सरेंडर करने वालों में 14 पुरुष और आठ महिला नक्सली शामिल हैं। साथ ही एक दंपति ने भी उनका साथ छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि कुतुल एरिया कमेटी के अलावा आमदाई एरिया कमेटी में सक्रिय रहने वाले नक्सलियों ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर आत्म समर्पण करने का फैसला लिया।
इन समर्पण करने वालों में 8 महिला नक्सली भी शामिल है, वही नक्सलियों की टीम में शामिल एरिया कमांडर सुखलाल जिसपर 8 लाख का इनाम था, उसने भी अपनी पत्नी के साथ सरेंडर कर दिया, इन सभी आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों के ऊपर 37 लाख रुपये का इनाम घोषित था।