नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : उर्वशी रौतेला सिनेमा जगत की वो अदाकारा हैं, जो आए दिन किसी ने किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी उर्वशी लगातार सुर्खियां बटोरती हैं। मौजूदा समय में विंबलडन फाइनल 2025 में अपनी मौजूदगी को लेकर अभिनेत्री का नाम लाइमलाइट में बना हुआ है।
इस दौरान उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक मिस्ट्री मैन के साथ दिखाई दे रही हैं। इसके बाद अब ये चर्चा होने लगी है कि उर्वशी रौतेला को प्यार मिल गया है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
मिस्ट्री मैन संग स्पॉट हुईं उर्वशी रौतेला
मौजूदा समय में उर्वशी रौतेला इंग्लैड के टूर पर बनी हुई है। इस दौरान उन्होंने टेनिस के खेल विंबलडन ग्रैंड स्लैम के फाइनल मुकाबले में शिरकत की है। इस मौके की लेटेस्ट तस्वीरों को उर्वशी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में शेयर किया है।
जिसमें उर्वशी टेनिस स्टेडियम में दिखाई दे रही हैं। व्हाइट कलर के गाउन में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं। उनकी इंस्टा स्लाइड स्टोरी को आगे बढ़ाने पर आपको एक ऐसी फोटो दिखाई देगी, जिसमें उर्वशी रौतेला एक मिस्ट्री मैन के साथ नजर आ रही हैं, खास बात ये है कि उन्होंने इस शख्स के फेस पर हार्ट इमोजी को लगा दिया है, ताकि कोई उसका चेहरा न दिखाई दे।
उर्वशी रौतेला के इस पोस्ट के सामने आने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिनेत्री को शायद प्यार मिल गया है। हालांकि, इस मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती कि सच में फोटो में नजर आने वाला ये व्यक्ति उनका ब्वॉयफ्रेंड है या नहीं।
ऋषभ संग जुड़ चुका है नाम
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर भी उर्वशी रौतेला का नाम काफी चर्चा में रहा है। एक दूसरे को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कथित तौर पर बयानबाजी भी देखने को मिली थी। सिर्फ इतना ही नहीं जब ऋषभ का एक्सीडेंट हुआ था तो उस दौरान वह मुंबई के जिस हॉस्टिपल में एडमिट थे तो उसी दौरान उर्वशी ने अस्पताल की फोटो इंस्टा स्टोरी में लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं।