रीवा, संवाददाता : धमतरी वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा एक हाथी जंगल क्षेत्र को छोड़कर मैदानी इलाके में पहुँच गया है। हाथी महानदी पार कर दर्जन भर गांवों से होते हुए रीवा गहन पहुँच गया है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच कर हाथी की निगरानी कर रहे है। साथ ही ग्रामीणों को खेतों की ओर नही जाने के लिए कहा गया है। बता दें कि मखना हाथी करीब चार पांच दिनों से धमतरी वन परिक्षेत्र के लीलर मथुराडीह के जंगलों में विचरण कर रहा था।
यही हाथी है जो ग्राम लीलर में एक ग्रामीण को पटक कर मार दिया था।जो अब महानदी को पार कर विभिन्न गांवों से होते हुए और खेतों में लगे धान फसल को नुकसान पहुचाते हुए रीवा गहन तक पहुँच गया है।गौरतलब है कि जंगल क्षेत्र से रीवा गहन की दूरी 20 किलोमीटर से ज्यादा है। फिलहाल वन अमला द्वारा हाथी की निगरानी की जा रही है, और मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों को सतर्क किया गया है।