नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट की तैयारी में जुटी हुई है। सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को इंजरी ने गहरा जख्म दिया है।
भारतीय टीम के 1-2 नहीं पूरे 4 प्लेयर चोटिल हैं। अर्शदीप सिंह चौथे तो नीतीश रेड्डी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। वहीं ऋषभ पंत और आकाश दीप भी चोट से जूझ रहे हैं। इन सब अंधकार के बीच भारतीय टीम के लिए एक प्रकाश की किरण जागी है।
बुमराह खेल रहे चौथा टेस्ट
मैच से पहले आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने फैंस को बड़ी खुशखबरी थी। इस खबर से क्रिकेट प्रेमी ही नहीं कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ने भी राहत की सांस ली। सिराज ने खुलासा किया तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथा टेस्ट खेल रहे हैं। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह सीरीज में 3 टेस्ट ही खेलने वाले थे। बुमराह ने तीसरा टेस्ट खेला था, ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि वह चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे।
ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहता
सिराज ने कहा, “भगवान ने मुझे स्वस्थ रखा है। मैं मौकों का पूरा फायदा उठाना चाहता हूं और देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहता हूं। जब आप देश के लिए खेलते हूं, तो सबसे बड़ी प्रेरणा यही होती है कि आप देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जब भी मैं भारत के लिए खेलता हूं, मैं बस अपना 100 प्रतिशत देना चाहता हूं।”
2 टेस्ट खेल चुके बुमराह
सीरीज शुरू होने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया था कि जसप्रीत बुमराह 5 में से 3 टेस्ट खेलेंगे। उन्होंने पहला और तीसरा मुकाबला खेला और 12 विकेट चटकाए। ऐसे में यह साफ नहीं था कि भारतीय तेज गेंदबाज मैनचेस्टर टेस्ट खेलेंगे या नहीं।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से बाहर हो गए है, वहीं आकाश दीप को इंजरी है। इस बीच बुमराह का चौथा टेस्ट खेलना भारत के लिए वरदान साबित हो सकता है। मैनचेस्टर में भारतीय टीम अब तक कोई टेस्ट मैच भी नहीं जीती है।