नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : रेड 2 की सफलता के बाद अजय देवगन अब लोगों को हंसाने के लिए बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। उनकी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 एक लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर लौट रही है। इस फिल्म में पहली बार अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर की जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी।
ये फिल्म पहले 25 जुलाई को महावतार नरसिम्हा के साथ रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में अजय देवगन ने सैयारा के क्रेज को देखते हुए इसकी रिलीज डेट में बदलाव कर दिए। अब ये फिल्म धड़क 2 के साथ 1 अगस्त को टकराएगी, चलिए देखते हैं कि पहले दिन फिल्म से कमाई की कितनी उम्मीद जताई जा रही है।
सन ऑफ सरदार पहले दिन कितने करोड़ कमाएगी ?
सन ऑफ सरदार 2 का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था, तो फिल्म ने एक अच्छा बज बना लिया था। 3 नवंबर 2012 में जब इस फिल्म का पहला पार्ट आया था, तो उसने वर्ल्डवाइड लाइफटाइम तकरीबन 161 करोड़ तक का बिजनेस किया था। उस समय पर फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 10 लाख रुपए तक का हुआ था। अब अजय देवगन की इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल से फैंस की उम्मीदें बढ़ गई थी। जा तो ये फिल्म पहले दिन 19-20 करोड़ भी सकती थी, लेकिन अब ये मुश्किल लग रहा है।