लखनऊ, ब्यूरो : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के काकोरी में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह में पुस्तक का विमोचन किया और बालिकाओं से राखी बंधवा कर उन्हें उपहार दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को काकोरी पहुंचे। जहां उन्होंने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव में भाग लिया और बच्चियों से राखी बंधवाई। इस दौरान एक बच्ची ने उनसे मिठाई खाने की जिद की जिस पर योगी मुस्कुराए और मिठाई खाकर बच्ची को आशीर्वाद दिया। सीएम योगी ने बच्चियों को गिफ्ट भी दिया।
इसके पहले उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए लोगों से स्वदेशी चीजों का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भले ही महंगी ही मिलें लेकिन आने वाले त्योहारों में स्वदेशी चीजें ही खरीदें।
मुख्यमंत्री योगी ने बच्ची की जिद पर मिठाई खा ली। इस दौरान सीएम योगी भी काफी खुश नजर आए।
मुख्यमंत्री योगी ने बच्चियों को उपहार भी दिया। इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे।
इसके पहले उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए लोगों से स्वदेशी चीजों का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भले ही महंगी ही मिलें लेकिन आने वाले त्योहारों में स्वदेशी चीजें ही खरीदें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब हम विदेशी चीजें खरीदते हैं तो इसका पैसा बाहर जाता है जो कि आतंकवाद और नक्सलवाद को बढ़ाता है और हमारे देश के खिलाफ ही इस्तेमाल होता है।