कोरबा, संवाददाता : कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में 46 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिसमें ऐतमा नगर के क्षेत्र भी शामिल हैं। बीती रात हाथियों के दल ने बाझीबन में करीब 30 किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी कर रही है और ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने के लिए सतर्क किया जा रहा है।
बाझीबन में हाथियों ने करीब 30 किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया। वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी कर रही है और ग्रामीणों को सतर्क कर रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो अचानक देर रात हाथियों का झुंड आ धमका। एक साथ इतने हाथियों को देख वे डर गए। जिसके कारण वे रातभर सो नहीं पाए।
वन विभाग टीम लगातार हाथियों पर नजर रखी रही और हाथी मित्र दल ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तड़के सुबह जून को जंगल की ओर रेस्क्यू कर खदेड़ा तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। 40 हाथियों के झुंड में दंतैल हाथी और बेबी एलिफेंट भी नजर आए। डीएफओ कुमार निशांत के अनुसार, बर्बाद फसलों का आंकलन किया जा रहा है ताकि मुआवजा दिया जा सके।
कोरबा जिले में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे करीब 150 गांव प्रभावित हैं। किसान खेत जाने से डर रहे हैं क्योंकि हाथियों का दल अक्सर गांव में घुस जाता है और फसलों को नुकसान पहुंचाता है।