फर्रुखाबाद ,संवाददाता : पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों की गतिविधियों से क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग हो गई। दरोगा जगदीश वर्मा की तहरीर पर दोनो पक्षों से 45 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
फर्रुखाबाद जिले में कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिवरई मठ में प्राचीन खान बहादुर बाबा सैय्यद की मजार को लेकर दो समुदायों में तनाव बढ़ता जा रहा है। मजार को मंदिर बताकर धार्मिक नारेबाजी करने और विरोध के बाद पुलिस ने 45 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, एक अगस्त को गांव निवासी खड़क सिंह ने मजार में लगी टाइल्स और बैरिकेडिंग क्षतिग्रस्त कर दी। इसका केस पहले सक ही दर्ज है। इसके बाद पुलिस के निर्देश पर मजार की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। सरकारी भू-अभिलेख में यह स्थान मजार दर्ज है |
सीसीटीवी कैमरे हटाने की मांग उठाई
मामला तब बिगड़ गया जब सात अगस्त को बड़ी संख्या में ग्रामीण मजार पर पहुंच गए। हिंदू पक्ष ने इसे मंदिर बताते हुए नारेबाजी की और धार्मिक भाषण दिए। साथ ही सीसीटीवी कैमरे हटाने की मांग उठाई। इस पर मुस्लिम पक्ष ने भी जवाबी नारेबाजी की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
45 नामजद और 100 अज्ञात पर मुकदमा
पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों की गतिविधियों से क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग हो गई। दरोगा जगदीश वर्मा की तहरीर पर दोनो पक्षों से 45 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गांव में स्थिति को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है।