नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : Suresh Raina : भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंच चुके हैं। उन्हें ईडी ने ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले एप (बेटिंग एप) से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
रैना से ईडी ने कथित अवैध सट्टेबाजी एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की। साथ ही संघीय जांच एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान को भी दर्ज किया। ऐसे में फैंस रैना से जुड़े इस मामले को करीबी से जानने में लगे हैं। आइए आपको बताते हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर पर लगे आरोप के बारे में विस्तार से।
Suresh Raina ऐप के चक्कर में फंसे
दरअसल, 1xBET नाम का एक ऑनलाइन बेटिंग ऐप है, जो कानूनन भारत में बैन है। इसके अलावा Fairplay, Parimatch और Lotus365 जैसे बैटिंग प्लेटफॉर्म बैन हैं, लेकिन इसके बावजूद इस ऐप के जरिए से दुनिया भर में चल रहे क्रिकेट मैच, ई स्पोर्ट्स समेत हर तरह का ऑनलाइन स्ट्टा लगाया जाता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरेश रैना (Suresh Raina) पर सट्टेबाजी एप को प्रमोट करने का आरोप है। पिछले साल दिसंबर में बेटिंग एप 1xBet ने सुरेश रैना को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था।
इस दौरान बेटिंग एप की कंपनी ने हा था कि रैना के साथ हमारी ये साझेदारी स्पोर्ट्स बेटिंग के फैंस को जिम्मेदारी के साथ बेटिंग के लिए प्रोत्साहित करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में ईडी ने उनसे कई सवाल जवाब किए। एक नजर डालते हैं रैना से ईडी द्वारा पूछे गए सवालों पर।