उत्तरकाशी,संवाददाता : हर्षिल क्षेत्र के अवाना बुग्याल सहित गंगोत्री और लंका के आसपास के ऊंची चोटियों पर बृहस्पतिवार को बर्फ दिखाई दी।
उत्तरकाशी और हर्षिल क्षेत्र में बारिश होने के साथ ही आसपास और गंगोत्री क्षेत्र के ऊंची-ऊंची पहाड़ियां में बर्फबारी देखने को मिली है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। क्योंकि अगर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होती है तो इससे उन क्षेत्रों से आने वाले नदी-नालों में जलस्तर कम हो जाएगा। हर्षिल क्षेत्र के अवाना बुग्याल सहित गंगोत्री और लंका के आसपास के ऊंची चोटियों पर बृहस्पतिवार को बर्फ दिखाई दी। हालांकि निचले क्षेत्रों में अभी बारिश जारी है।
दून समेत पांच जिलों में बारिश के आसार
उत्तराखंड में आज भी मौसम बिगड़ा रहा। निचले इलाकों में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, शुक्रवार को भी तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और चम्पावत जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 16 अगस्त को देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 18 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।