अगले छह महीनों में नई तकनीक से कटेगा टोल

tool-plaza

Toll Plaza: अगले छह महीनों में बदल जाएगा टोल देने का तरीका, नई तकनीक से कटेगा टोल, जानें पूरी डिटेल
नई दिल्ली,रिपब्लिक समाचार,मिताली जैन : देश में लगातार एक्सप्रेस-वे और हाइवे का निर्माण हो रहा है। ऐसे में लोग अपने साधनो का प्रयोग कर रहे है। ऐसे में कई बार टोल प्लाजा पर
लम्बी लाइन लगने के कारण से परेशान होते है। लेकिन अब जल्द ही टोल प्लाजा पर टोल देने का तरीके में बदलाव हो सकता है।

दूरी के अनुसार तय होगा टोल

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी उपलब्ध कराई है देश में आने वाले छह माह में टोल प्लाजा पर टोल टैक्स वसूलने के तरीके में बदलाव होगा । इस बदलाव के बाद टोल प्लाजा पर भीड़ की कमी होगी और जितनी दूरी तय किया जायेगा उसी के अनुसार टोल लिया जाएगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में बताया है कि देश में मौजूदा हाइवे टोल प्लाजा को बदलने के लिए सरकार अगले 6 महीनों में जीपीएस आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम के साथ नई तकनीकों को पेश किया जायेगा । केंद्रीय मंत्री नितिन
गडकरी ने कहा कि इस कदम से ट्रैफिक भीड़ को कम करना और वाहन चालकों से हाइवे परकी गई यात्रा दूरी के लिए टोल वसूलना है।

सीआईआई की ओर से आयोजित एक सम्मलेन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य के स्वामित्व वाली एनएचएआई का टोल राजस्व वर्तमान में 40,000 करोड़ रुपये है और यह दो से तीन वर्षो में 1.40 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार देश में टोल प्लाजा को बदलने के लिए जीपीएस आधारित टोल प्रणाली सहित नई तकनीकों पर विचार किया जा रहा है। हम छह माह में नई तकनीक लाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं