नई दिल्ली लौट रहा गारटेक्स टेक्सप्रोसेस इंडिया का 13वां एडिशन

Gartex-Texprocess-India

नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : गारटेक्स टेक्सप्रोसेस इंडिया इस बार नए मुकाम हासिल करने के लिए तैयार है। यह एग्जीबिशन 21 से 23 अगस्त 2025 तक भारत मंडपम , नई दिल्ली के हॉ ल नंबर 2, 3 और 4 में आयोजित होगा। इसे एमईएक्स एग्ज़ीबिशन्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसे फ्रैंकफर्ट ट्रेड फेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

गारटेक्स टेक्सप्रोसेस इंडिया 2025 में दो नए सेक्शन जोड़े जाएंगे, ताकि अलग-अलग इंडस्ट्रीज के अधिक स्टेकहोल्डर्स को जोड़ा जा सके, इनमें से एक नया लेदरएक्स पैविलियन और दूसरा टेक्सटाइल केयर फोरम होगा। यह एग्जीबिशन एक संपूर्ण प्लेटफॉर्म होगा, जो भविष्य की जरूरतों पर केंद्रित है और गारमेंट, टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग, लेदर गुड्स और डेनिम इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन साबित होने का वादा करता है।

नई दिल्ली एडिशन में 200 से अधिक एग्जीबिटर्स और 600 से ज्यादा ब्रांड्स लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली एडिशन में 200 से अधिक एग्जीबिटर्स और 600 से ज्यादा ब्रांड्स हिस्सा लेंगे, जिनमें चीन, जापान, इटली, जर्मनी और सिंगापुर की अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी शामिल होंगी। उल्लेखनीय है कि इनमें से 35% एग्जीबिटर्स पहली बार हिस्सा लेंगे। 1,50,000 से अधिक वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला यह एग्जीबिशन डेनिम मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित होने वाले डेनिम शो को भी शामिल करेगा। इसके अलावा इसमें कई विशेष जोन होंगे, जिनमें फैब्रिक और ट्रिम्स शो, स्क्रीन प्रिंट इंडिया – टेक्सटाइल और लेदरएक्स पैविलियन प्रमुख रूप से शामिल हैं।

गारटेक्स टेक्सप्रोसेस इंडिया के दिल्ली एडिशन में इस बार टेक्सटाइल केयर फोरम भी शामिल होगा, जो ड्राईक्लीनर्स एंड लॉन्ड्रर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित एक नॉलेज सेशन होगा। यह सेशन के दूसरे दिन (22 अगस्त 2025) आयोजित किया जाएगा, जिसमें इस बात पर चर्चा होगी कि कपड़ों की धुलाई और फिनिशिंग किस तरह कपड़े के लाइफसायकल और एनवायरमेंट फुटप्रिंट को प्रभावित करती है।

साथ ही इसमें ईपीआर गाइडलाइंस, ग्रीन केमिस्ट्री और सस्टेनेबल लॉन्ड्री प्रैक्टिस पर भी जानकारी दी जाएगी। इसी बीच, 2025 में पहली बार पेश किया जा रहा लेदरएक्स पैविलियन, लेदर प्रोसेसिंग और टैनिंग, फैशन एक्सेसरीज़ और फुटवियर जैसी इंडस्ट्रीज़ में सहयोग के नए अवसर खोलेगा। यह नया सेक्शन कॉम्प्लिमेंटरी सेक्टर्स को जोड़ने और इंडस्ट्री की व्यापक ज़रूरतों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

पिछले एक दशक में गारटेक्स टेक्सप्रोसेस इंडिया ने उल्लेखनीय प्रगति की है

आगामी एग्जीबिशन को लेकर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए मेस्से फ्रैंकफर्ट एशिया होल्डिंग्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और बोर्ड मेंबर श्री राज मानेक ने कहा, “भारत के टेक्सटाइल सेक्टर की उल्लेखनीय प्रगति, गारटेक्स टेक्सप्रोसेस इंडिया के दोनों एडिशन्स की सफलता में साफ दिखाई देती है। यह शो हर विज़िटर और एग्जीबिटर को बेहतरीन मूल्य प्रदान करता रहा है। इस साल, टेक्सटाइल केयर फोरम और लेदरएक्स पैविलियन की शुरुआत के साथ-साथ लॉन्ड्री और ड्राई-क्लीनिंग इंडस्ट्री में स्मार्ट ऑटोमेशन पर विशेष ध्यान देकर, हम इस अनुभव को और ऊंचाई पर ले जाने के लिए तैयार हैं।”

पिछले एक दशक में गारटेक्स टेक्सप्रोसेस इंडिया ने उल्लेखनीय प्रगति की है। शुरुआत में यह एग्जीबिशन केवल गारमेंट मशीनरी और मैन्युफैक्चरिंग समाधानों पर केंद्रित थी, लेकिन अब इसका दायरा काफी बढ़ गया है। इसमें अब बुनाई, कढ़ाई, डिजिटल प्रिंटिंग, सिलाई तकनीक, ट्रिम्स और एक्सेसरीज़ के साथ-साथ विभिन्न तरह के सॉफ्टवेयर और ई-कॉमर्स से जुड़ी कंपनियों की भागीदारी भी शामिल हो गई है।

दुनिया भर से 600+ बैंड्स और 200+ एक्जीबिटर्स, जिनमें से 35% पहली बार होंगे शामिल

आगामी एडिशन को लेकर अपनी उम्मीद जताते हुए एमईएक्स एग्ज़ीबिशन्स प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर्स सुश्री हिमानी गुलाटी और श्री गौरव जुनेजा ने कहा, “200 से अधिक एग्जीबिटर्स और लगभग 600 ब्रांड्स के साथ, गारटेक्स टेक्सप्रोसेस इंडिया का यह एडिशन अब तक के सबसे प्रभावशाली आयोजनों में से एक होने जा रहा है। पिछले पांच वर्षों में इस शो ने प्रोडक्ट कैटेगरी के मामले में जबरदस्त विकास किया है।

टेक्नोलॉजी-आधारित समाधान, वैल्यू-ऐडेड मशीनरी और टेक्सटाइल केयर फोरम व लेदरएक्स पैविलियन जैसे नए फीचर्स पर हमारा निरंतर ध्यान यह सुनिश्चित करता है कि यह शो गारमेंट और टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए एक संपूर्ण सोर्सिंग और नेटवर्किंग डेस्टिनेशन बना रहे।”

डेनिम शो के अनुसार, भारत दुनिया के शीर्ष डेनिम फैब्रिक प्रोड्यूसर्स में से एक है, जिसकी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता सालाना 1,600 मिलियन मीटर तक पहुँच गई है। ग्रैंड व्यू रिसर्च के मुताबिक, भारतीय डेनिम जींस बाजार ने वर्ष 2024 में 2,433.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का राजस्व उत्पन्न किया और वर्ष 2030 तक इसके 3,859.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुँचने की उम्मीद है। साथ ही, इसके 8% के सीएजीआर से बढ़ने की संभावना भी जताई गई है।

आगामी एडिशन एक महत्वपूर्ण विस्तार का प्रतीक

जैसे-जैसे उद्योग बढ़ रहा है और फैशन ट्रेंड बदल रहे हैं, गारटेक्स टेक्सप्रोसेस इंडिया के साथ आयोजित होने वाला डेनिम शो, जो डेनिम मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (डीएमए) के सहयोग से आयोजित किया जाता है, डेनिम इंडस्ट्री से जुड़े स्टेकहोल्डर्स के लिए और भी मूल्य जोड़ता है। यह न केवल उन्हें कॉर्पोरेट नेटवर्किंग के माध्यम से नए कॉर्पोरेट नेटवर्किंग बनाने में मदद करता है, बल्कि टारगेट कस्टमर्स तक पहुँचने और उनसे जुड़ने का अवसर भी प्रदान करता है।

आगामी एडिशन एक महत्वपूर्ण विस्तार का प्रतीक है, क्योंकि टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग में नए विकास हो रहे हैं, व्यापार का विस्तार हो रहा है और नवाचार तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इस साल, लेदरएक्स पैविलियन के अंतर्गत आने वाली कंपनियों और ड्राई-क्लीनिंग से जुड़े सेक्टर्स को शामिल किए जाने से विज़िटर्स और प्रोडक्ट प्रोफ़ाइल में व्यापक वृद्धि होगी। ये सभी क्षेत्र मिलकर उद्योग का 360-डिग्री दृश्य प्रस्तुत करते हैं, जिसमें रॉ मैटेरियल्स और प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी से लेकर वैल्यू-ऐडेड सर्विसेज और फिनिश्ड गुड्स तक सब शामिल है।

यह सब, डेनिम शो और गारटेक्स टेक्सप्रोसेस इंडिया नई दिल्ली के साथ मिलकर, भारतीय क्षमताओं को वैश्विक मंच पर प्रभावी ढंग से प्रदर्शित करता है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World