उत्तर प्रदेश के 15.6 लाख लोगों की सेहत का भरोसा बना मणिपालसिग्ना

manipal-cigna

लखनऊ, ब्यूरो : भारत की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में से एक, मणिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस (ManipalCigna Health Insurance) ने उत्तर प्रदेश में अपनी प्रतिबद्धता की मिसाल पेश करते हुए, पिछले तीन सालों में 15.6 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षा प्रदान की और 119.49 करोड़ रुपए के क्लेम्स का भुगतान किया। गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने के अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, कंपनी अपने इनोवेटिव और अवॉर्ड-विनिंग प्रोडक्ट, मणिपालसिग्ना सर्वः को तेजी से अपनाने पर जोर दे रही है।

भारत की ‘मिसिंग मिडिल’ आबादी पर फोकस

भारत की ‘मिसिंग मिडिल’ आबादी को ध्यान में रखकर बनाई गई इस योजना ने जनवरी से जून 2025 के बीच उत्तर प्रदेश में कंपनी के नए कारोबार का 57% योगदान दिया। हाल ही में, उपभोक्ताओं की पसंद के आधार पर रिसर्च फर्म नील्सनआईक्यू द्वारा किए गए सर्वे में सर्वः को ‘प्रोडक्ट ऑफ द ईयर 2025- हेल्थ इंश्योरेंस’ चुना गया।

उत्तर प्रदेश में 7 ब्रांच, 800 से अधिक सूचीबद्ध अस्पतालों और 4000 सलाहकारों के मजबूत नेटवर्क के साथ मणिपालसिग्ना लगातार अपनी सेवाओं और वितरण को मजबूत बना रहा है। इसके अतिरिक्त, वित्त वर्ष 2025-26 में राज्य में 7 नई ब्रांच खोलने और 3000 से ज्यादा नए सलाहकार जोड़ने की भी कंपनी की योजना है।

स्वास्थ्य के नजरिए से देखें, तो उत्तर प्रदेश में कुल बीमारियों में से लगभग 48% हिस्सा गैर-संचारी बीमारियों (एनसीडी) का है, जो एक बड़ी चुनौती है। डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियाँ लगातार बढ़ रही हैं और अध्ययनों से पता चलता है कि शहरी इलाकों में इनका असर ग्रामीण इलाकों की तुलना में ज्यादा है। ये हालात इस बात को स्पष्ट करते हैं कि परिवारों को क्रॉनिक बीमारियों के बढ़ते खर्च से बचाने के लिए सस्ती और व्यापक हेल्थ इंश्योरेंस योजनाएँ बेहद जरूरी हैं।

हमारा अवॉर्ड-विनिंग प्रोडक्ट ‘मणिपालसिग्ना सर्वः’ सबसे बड़ा उदाहरण

सपना देसाई, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, मणिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस, ने कहा, “मणिपालसिग्ना में हमारा पूरा ध्यान इस बात पर है कि उत्तर प्रदेश के हर घर तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ सस्ती, समावेशी और आसानी से पहुँच सके। पिछले कुछ सालों में हमने प्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत की है, चाहे वह अस्पतालों से जुड़कर हो, सलाहकारों के सहारे या फिर नए प्रोडक्ट्स लाकर। हमारा अवॉर्ड-विनिंग प्रोडक्ट ‘मणिपालसिग्ना सर्वः’ इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

सिर्फ सर्वः ने ही इस साल यूपी में हमारे आधे से ज्यादा नए कारोबार में योगदान दिया है। यह हमारी सोच को और मजबूत करता है कि हम लोगों के जीवनभर के हेल्थ पार्टनर बनें और पूरे प्रदेश के लोगों की सेहत और सुकून की रक्षा करें।
मणिपालसिग्ना ‘सर्वः’ तीन अलग-अलग योजनाएँ पेश करता है, जो लोगों की जरूरत के हिसाब से तैयार की गई हैं:
मणिपालसिग्ना सर्वः उत्तम योजना: इसमें अनंत नाम से अनलिमिटेड कवरेज का विकल्प है। यह ग्राहकों को गंभीर से गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों से लड़ने की आज़ादी और पूरी सुरक्षा देता है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World