कानपुर, संवाददाता : फिल्म जाली एलएलबी-3 के ट्रेलर की लॉचिंग के लिए अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी बुधवार को रेव-3 पहुंचे। यहां उनकी एक झलक देखने के लिए हजारों दर्शकों की भीड़ उमड़ गई है। भीड़ उमड़ने के कारण कोई हादसा न हो, इसी को देखते हुए काफी सतर्कता बरती जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ को नियंत्रण करने के लिए डीसीपी समेत 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। अक्षय कुमार और अरशद वारसी सुबह करीब साढ़े नौ बजे चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से सौरभ शुक्ला, निदेशक सुभाष कपूर व जियो स्टार स्टूडियो के प्रमुख अजीत अंधारे के साथ कार से करीब 10 बजे पार्वती बाग्ला रोड स्थित रेव-3 माल पहुंचे।
आयोजन में पुलिस प्रबंध की कमान डीसीपी सेंट्रल जोन की है, इसके व्यवस्था प्रभारी एडीसीपी सेंट्रल राजेश पांडेय को बनाया गया है। कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए छह सेक्टर में पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसमें एसीपी स्वरूप नगर, एसीपी कर्नलगंज और एसीपी सीसामऊ हैं। इसके अतिरिक्त कोहना, स्वरूप नगर समेत करीब एक दर्जन थानों से 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी की तैनाती है।
इस दौरान आमजन के वाहनों की पार्किंग मकबरा पार्क पानी की टंकी भैरवघाट गेट के पास है। इस दौरान माल के आसपास बैरिकेड्स लगाई गई है और यातायात डायवर्जन किया गया है। रिंग चौराहा ग्वालटोली से कंपनी बाग पर, लैकमे सैलून तिराहे से आने वाले वाहनों को रानीघाट की तरफ से आगे भेजा जा रहा है। इसके अलावा राजीव पेट्रोल पंप चौराहा, रेव 3 चौराहा पर विजय विला होटल से आने वाले वाहनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। इस दौरान 34 स्थानों को चिह्नित कर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।