कानपुर,संवाददाता : धनतेरस पर 12 हजार के करीब दोपहिया वाहन, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू समेत 5500 कारें बिकीं। सोने-चांदी के सिक्कों, जेवर और इलेक्ट्राॅनिक्स आइटम की बंपर बिक्री हुई।
धनतेरस पर शनिवार को बाजारों में जमकर लक्ष्मी बरसी। त्योहार पर महंगाई का असर नहीं दिखा। लोगों ने जमकर खरीदारी की। ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स, बर्तन समेत रोजमर्रा की वस्तुओं पर की गई जीएसटी की कमी का भी बाजार पर जबरदस्त असर रहा। एक अनुमान के अनुसार, बाजारों में करीब 2,000 करोड़ की धन वर्षा हुई। पिछले साल 1,700 करोड़ का कारोबार हुआ था। देर रात तक बाजार गुलजार रहे।
मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू समेत 17,500 से ज्यादा चार और दो पहिया वाहन बिक गए। इसमें 12 हजार दो पहिया बिके। इलेक्टि्रक वाहनों (ई-वी) पर रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क की व्यवस्था दो साल टलने का भी असर रहा। बाइकें, बुलेट भी लोगों की पसंद बनीं। पहले 100 दो पहिया वाहनों में 60-65 स्कूटी और 35-40 बाइकें-बुलेट बिकती थीं। इस बार दोनाें की बिक्री बराबर-बराबर रही। लोगों ने सबसे ज्यादा एसयूवी बुक कराई थी। इसमें 25 लाख तक वाली कारें शामिल थी। मर्सिडीज की 1.25 करोड़ मूल्य वाली और बीएमडब्ल्यू की 70-80 लाख की रेंज वाली कारें खरीदी गईं।
बर्तन बाजारों में भी खासी रौनक देखने को मिली। शहर के बिरहाना रोड, नयागंज, चौक सराफा बाजारों के शोरूम और दुकानें ग्राहकों से गुलजार रहे। इसी तरह, सीसामऊ-पीरोड, लालबंगला, गुमटी नंबर पांच, गोविंदनगर, स्वरूपनगर, आर्यनगर, कल्याणपुर, किदवईनगर, बर्रा आदि के बाजार ग्राहकों से पटे रहे।
1,000-1,200 करोड़ के वाहन बिकने का अनुमान
शहर भर में 12 हजार से ज्यादा बाइक, स्कूटी की बिक्री हुई। इसी तरह अलग-अलग श्रेणी की 5,500 कारों की बिक्री का अनुमान है। 600-700 करोड़ का कारोबार अकेले कार सेगमेंट में मिला है।
बर्तन बाजार भी खूब चमका
शहर के भूसा टोली, हटिया थोक बर्तन बाजार के अलावा सभी प्रमुख फुटकर बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रही। लोगों ने थाली, कटोरी, गिलास के साथ ही शादी समारोह के लिए बर्तनों की खरीद की। लेजर प्रिंटिंग, रंग बदलने वाला गिलास भी लोगों ने खरीदा।
मेवा-नमकीन, मिठाई और गिफ्ट पैक की बंपर बिक्री
खूबसूरत पैकिंग में आए मेवा, चॉकलेट, गिफ्ट आइटमों के साथ ही नमकीन, मिठाई की जमकर बिक्री हुई। देसी घी और ड्राइफ्रूट की बनी मिठाइयों की सबसे ज्यादा मांग रही। चॉकलेट, कुकीक, बेकरी उत्पाद भी बंपर बिके। महंगी मिठाइयों की मांग ज्यादा देखी गई।
स्मार्ट टीवी, वाशिंग मशीन की सबसे ज्यादा मांग
10 प्रतिशत जीएसटी कम होने से वाइस रिमोट वाली स्मार्ट टीवी, एलईडी, टफन ग्लास वाली वाशिंग मशीन, वाई-फाई कनेक्ट वाले स्पीकर मिनी लैपटॉप, बडी स्क्रीन वाली और महंगी एलईडी की अच्छी मांग रही। इसी तरह डबल डोर फ्रिज, माइक्रोओवन, मिक्सर, जूसर-ग्राइंडर की अच्छी बिक्री हुई। 51 हजार रुपये से लेकर एक लाख की कीमत में 21 सामान वाला काम्बो पैक ग्राहकों ने खरीदा।
एल शेप सोफा, मंदिर की हुई बहुत अच्छी बिक्रीफर्नीचर आइटमों के सबसे बड़े बाजार हीरागंज, जवाहरनगर, गोविंदनगर, चावला मार्केट, जरीब चौकी, जूही गोशाला चौराहा समेत शहर के फर्नीचर बाजार भी ग्राहकों से गुलजार रहे। एल शेप सोफा सेट, बेड, डायनिंग टेबल आदि की खूब बिक्री हुई। शादी वाले घरों में काॅम्बो सेट खरीदा गया।
चार करोड़ की बिक गई झाड़ू
धनतेरस पर झाड़ू खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। इसके चलते शहर भर के फुटकर बाजारों और किराना दुकानों पर झाड़ू की बंपर बिक्री हुई। अलग-अलग प्रकार की करीब चार करोड़ की झाड़ू बिकने का अनुमान है।
सोना-चांदी रहा महंगा फिर भी बंपर बिका
शहर में 265 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ। 125 किलो सोने और सोने के गहने बिके। इसी तरह पांच हजार किलो से ज्यादा की चांदी बिक गई। चांदी 1,69,500 रुपये प्रति किलो और सोना 1,32,000 रुपये प्रति दस ग्राम था। चांदी के बने उल्लू, कछुआ, शंख, हाथी के अलावा चौघड़िया की अच्छी बिक्री हुई।
20-25 फीसदी की सकारात्मक ग्रोथ
धनतेरस पर वाहन बाजार को जो उम्मीद थी उसी के मुताबिक कारोबार मिला है। पिछले साल की तुलना में 20-25 फीसदी की सकारात्मक ग्रोथ है। जीएसटी में कमी से बाइक और स्कूटी दोनों की बहुत अच्छी मांग रही। अकेले एक शोरूम से ही 500 से ज्यादा बाइकों और स्कूटी की बिक्री की गई। शनिवार के चलते कुछ ग्राहक रविवार को डिलीवरी लेंगे। – जेएस अरोड़ा, मालिक, एक्सिस हांडा