नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन अब दूसरे महीने में पहुंच गया है, जिसका असर देश के हवाई यातायात पर गंभीर रूप से पड़ने लगा है। एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों की भारी कमी के कारण शुक्रवार से न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स, शिकागो समेत लगभग 40 प्रमुख हवाई अड्डों पर उड़ानें बंद की जाएंगी।
वेतन न मिलने से संकट और गहराया
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों को पिछले एक महीने से वेतन नहीं मिला है। वित्तीय दबाव के बीच अब अगले सप्ताह भी उन्हें वेतन मिलने की संभावना नहीं है। इसके चलते हवाई अड्डों पर उड़ानों में देरी और रद्द होने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं।
40 हवाई अड्डों पर उड़ानें रहेंगी प्रभावित
शुक्रवार से देश के प्रमुख हवाई अड्डों में उड़ानों में भारी कटौती की जाएगी। इनमें न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स, शिकागो, वाशिंगटन, डलास, अटलांटा, सैन फ्रांसिस्को, मियामी और बोस्टन जैसे बड़े एयरपोर्ट शामिल हैं।
विमानन विश्लेषण फर्म Cirium के अनुसार, इस कटौती के चलते 1,800 से अधिक उड़ानें रद्द हो सकती हैं और 2.68 लाख से अधिक यात्रियों पर इसका असर पड़ेगा।
