नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : Bomb Blast in Delhi Today News : दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम एक कार में धमाका होने से हड़कंप मच गया। यह इलाका हाई-सिक्योरिटी जोन में आता है। धमाके के बाद कार में आग लग गई और घना धुआं उठने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया। इलाके को सुरक्षा के मद्देनज़र घेर लिया गया है और जांच जारी है।
धमाके की घटना लाल किला के पास हुई। धमाके की आवाज बहुत तेज थी। यह आवाज कई किलोमीटर तक फैली। लाजपत राय मार्केट में धमाके से आग लग गई। आग लगने से नुकसान हुआ। लाल जैन मंदिर को भी नुकसान पहुंचा। मंदिर के शीशे टूट गए। आसपास की दुकानों के शीशे भी टूट गए।
