अनूपपुर ,संवाददाता : जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे आमजन के साथ-साथ न्यायाधीशों के घरों को भी निशाना बना रहे हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद स्मार्ट सिटी स्थित फ्लैट नंबर 138 में चोरों ने न्यायाधीश विनोद कुमार वर्मा के घर का ताला तोड़कर 40 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए।
जानकारी के अनुसार विनोद कुमार वर्मा, जो कि विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के सचिव हैं, दिल्ली में आयोजित न्यायिक अधिकारियों की कॉन्फ्रेंस में शामिल होने गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके सूने मकान को निशाना बनाया।
मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ
न्यायाधीश के घर पर रोजाना सफाई के लिए एक कर्मचारी आता था। सोमवार सुबह जब वह सफाई के लिए पहुंचा तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और घर के भीतर सामान बिखरा पड़ा है।
कर्मचारी ने तुरंत न्यायाधीश को सूचना दी। न्यायाधीश वर्मा दिल्ली से लौटकर सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर पहुंचे और तुरंत पुलिस को जानकारी दी।
सूचना मिलते ही एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, थाना प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। न्यायाधीश वर्मा ने बताया कि घर में करीब 40 हजार रुपये नकद रखे हुए थे, जो चोर ले गए। उन्होंने कहा कि अभी पूरे घर का निरीक्षण नहीं किया गया है, इसलिए अन्य सामान की चोरी का पता नहीं लग सका है।
भालूमाडा में भी न्यायाधीश के घर पर हमला हुआ था
एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास के इलाके में संदिग्धों की तलाश जारी है।
इससे पहले भालूमाडा में भी न्यायाधीश के घर पर हमला हुआ था। कोतमा में पदस्थ न्यायाधीश अमनदीप सिंह के घर पर तीन आरोपियों ने पत्थरबाजी करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था और घटना के बाद डीआईजी ने थाना प्रभारी संजय खलको को लाइन अटैच कर दिया था।
बहरहाल न्यायाधीश के घर में हुई चोरी को लेकर पुलिस जांच जारी है और जल्दी ही आरोपियों के पकड़े जाने की संभावना जताई जा रही है।
