नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : ब्राजील के बेलेम में जारी संयुक्त राष्ट्र COP30 जलवायु सम्मेलन के मुख्य आयोजन स्थल पर गुरुवार को आग लग गई। आग लगने के बाद वहां मौजूद लोगों को भागते हुए देखा गया। आनन-फानन में लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है। अभी भी दर्जनों एंबुलेंस घटनास्थल पर मौजूद हैं, वहीं दमकल की गाड़ियां भी लगातार पहुंच रही हैं।
खाली कराया गया वेन्यू
जानकारी के मुताबिक आग दोपहर करीब दो बजे (स्थानीय समयानुसार) ‘ब्लू जोन’ में लगी, जहां सभी बैठकें, वार्ताएं होती हैं और देश-वार पवेलियन, मीडिया सेंटर व सभी उच्च-स्तरीय प्रतिनिधियों के कार्यालय हैं। आग लगने की खबर फैलते ही लोग निकास द्वारों से बाहर की ओर भागने लगे। जलवायु परिवर्तन संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) सचिवालय ने एक तत्काल परामर्श जारी किया और सभी लोगों से कार्यक्रम स्थल खाली करने की अपील की। परामर्श में कहा गया है, “ध्यान दें: जोन बी में आग लगने की घटना हुई है। कृपया कार्यक्रम स्थल को तुरंत खाली कर दें। सचिवालय की ओर से विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।”
बेलेम में COP30 सम्मेलन का आयोजन
वहीं घटना के बाद संयुक्त राष्ट्र के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आग बुझा दी गई है, लेकिन पूरे इलाके में जांच जारी है, इसलिए किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है और फिलहाल स्थिति का आकलन किया जा रहा है। बता दें कि यूएनएफसीसीसी के वार्षिक सम्मेलन (COP) के लिए 190 से अधिक देशों के प्रतिनिधि यहां एकत्रित हुए हैं। COP30 शिखर सम्मेलन 10 से 21 नवंबर तक ब्राजीलियाई शहर बेलेम में हो रहा है। (इनपुट- पीटीआई)
