नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : उत्तर प्रदेश के रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने लोकसभा में वक्फ (अमेंडमेंट) बिल पर चर्चा के दौरान खुलेआम “जिहाद” की धमकी देकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा, “मुसलमानों को जिहाद करना पड़ेगा।”
यह बात संसद में वक्फ अमेंडमेंट बिल पर गरमागरम बहस के दौरान कही गई। SP सांसद ने वक्फ मुद्दे को सीधे तौर पर मुसलमानों के “जिहाद” का सहारा लेने की जरूरत से जोड़ा।
क्या बोले समाजवादी पार्टी के सांसद ?
नदवी ने संसद में कहा, “हमारी पार्टी ने बार-बार कहा है कि वक्फ अमेंडमेंट बिल के पीछे सरकार की पॉलिसी और इरादा सही नहीं है। ऐसा लगता है कि भारतीय संविधान के आर्टिकल 25 और 26 को कमजोर किया गया है और मुसलमानों की जिंदगी में खलल डाला गया है। आजादी की लड़ाई में लड़ने वाले मुसलमानों के वंशज अब कह रहे हैं कि उन्हें एक बार फिर नाइंसाफी और ज़ुल्म से लड़ना होगा और जिहाद करना होगा। मुसलमान कब तक इस जुल्म को बर्दाश्त करते रहेंगे?”
आपको बता दें कि इस भड़काऊ बयान की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने कड़ी निंदा की है। BJP के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सदन के अंदर भड़काऊ बयान देने के लिए नदवी की कड़ी आलोचना की।
क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता ?
प्रदीप भंडारी ने कहा, “SP MP मोहिबुल्लाह नदवी ने “जिहाद” के आह्वान को सही ठहराया: हथियारबंद संघर्ष! यह वोट बैंक की राजनीति के लिए भारतीय सरकार के खिलाफ खुला उकसावा है! वह रामपुर से MP हैं जहां मुस्लिम आबादी 40% से ज्यादा है। डेमोग्राफी ही डेमोक्रेसी की किस्मत है!”
