नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : यूक्रेन शांति प्रस्ताव पर US डेलीगेशन की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि व्लादिमीर पुतिन युक्रेन के साथ जारी जंग को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात अच्छी रही है। बातचीत के दौरान यह इंप्रेशन मिला कि पुतिन युद्ध खत्म करना चाहते हैं।
बुधवार को US के स्पेशल दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद ने मॉस्को में रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के साथ पांच घंटे लंबी बातचीत की। बातचीत फरवरी 2022 में शुरू हुए रूस-यूक्रेन विवाद को खत्म करने पर केंद्रित थी। ट्रंप ने से कहा, पुतिन की कल जेरेड कुशनर और स्टीव व्हिटकॉफ के साथ बहुत अच्छी मीटिंग हुई। उस मीटिंग से क्या निकला, मैं आपको नहीं बता सकता, मगर इतना जरूर बताना चाहूंगा कि पुतिन युद्ध खत्म करना चाहेंगे, ऐसा उनका इंप्रेशन था।
US डेलीगेशन की रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात
हालांकि, क्रेमलिन के सीनियर एडवाइजर यूरी उशाकोव ने बुधवार को कहा कि यह मीटिंग वाशिंगटन और मॉस्को के बीच विवाद शुरू होने के बाद से सबसे बड़ी बातचीत में से एक थी, लेकिन इलाके के मुद्दों पर कोई समझौता नहीं हुआ। दोनों डेलीगेशन ने समझौते के संभावित रास्तों पर विचार किया, लेकिन मुख्य विवाद अभी भी अनसुलझे हैं।
यूक्रेन संकट को हल करने के करीब-उशाकोव
उशाकोव ने कहा, हम यूक्रेन संकट को हल करने के करीब हैं मगर अभी बहुत काम किया जाना बाकी है। उन्होंने बताया कि अमेरिकी पक्ष ने कुछ नए प्रस्ताव रखे, जिन पर चर्चा हुई, लेकिन अभी तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि बैठक में रूस की तरफ से आरडीआईएफ (रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड) के प्रमुख किरील दिमित्रिएव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
