मुजफ्फरनगर, संवाददाता : muzaffar nagar news : अनम और रणवीर ने कुछ माह पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसके बाद से लड़के के घर वाले खफा थे। युवती को उसके परिवार वाले अपने साथ बहाने से ले आए और मस्जिद में लगने वाली शरिया अदातल के माध्यम से उस पर तलाक का दबाव बना रहे थे।
यूपी स्थित शामली कोतवाली के नानूपुरा मोहल्ले की रहने वाली अनम ने थानाभवन के रहने वाली रणवीर से प्रेम-प्रसंग के बाद कोर्ट मैरिज कर ली। परिजन बेटी को तलाक के लिए शहर के खालापार की उमर मस्जिद में संचालित होने वाली शरई अदालत में लेकर जाने लगे। विवाहिता ने शरई अदालत के बाहर हंगामा किया। इस बीच उसका पति पुलिस लेकर पहुंच गया। अनम की इच्छा पर पुलिस ने उसे पति के साथ भेज दिया।
जालंधर में दोनों ने की थी कोर्ट मैरिज
नानूपुरा की अनम और थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर के रहने वाले रणवीर के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी साल चार जून को दोनों घर छोड़कर चले गए और पंजाब के जालंधर में कोर्ट मैरिज कर ली थी। दो माह तक दोनों जालंधर में रहे। प्रकरण का शामली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जानकारी मिलने पर परिजन जालंधर पहुंचे और कुछ दिन साथ रखने की बात कहते हुए अनम को घर ले आए थे।
अनम ने मस्जिद के बाहर किया हंगामा
अनम के परिजनों ने तलाश के लिए शरई अदालत में मामला दर्ज कराया। रविवार को मां हाजरा, चचेरा भाई और नाना अनम को लेकर सुनवाई के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अनम ने मजिस्द के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए।
पति रणवीर पुलिस लेकर पहुंचा
इसी बीच रणवीर भी खालापार थाने से पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचा। पहले अनम के परिजनों ने मामला घरेलू होना बताकर निबटारा करना चाहा लेकिन पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई।
अनम ने दिया पति का साथ
अनम ने पुलिस को बताया कि रणवीर उसका पति है ओर वह उसके साथ जाना चाहती है। परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया। पुलिस को लिखित में एक तहरीर भी दी। पुलिस ने युवती के बयान भी दर्ज किए।
पुलिस का बयान
एएसपी सिद्धार्थ के. मिश्रा ने बताया कि अनम बालिग थी। उसने अपने पति के जाने की इच्छा जताई थी। लिखित में दिया है। इसके बाद वह अपने पति के साथ चली गई। कोर्ट मैरिज का प्रमाण पत्र भी दिखाया। बालिग होने के कागजात भी दिखाए थे।
तलाक की सुनवाई…रणवीर को भेजा था नोटिस
शरई अदालत में पिछले कई महीने से इस मामले की सुनवाई चल रही थी। संचालकों की ओर से रणवीर को भी नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था। रविवार को सुनवाई पर वह पुलिस लेकर पहुंचा। इसी दौरान अनम ने भी रणवीर का साथ दिया।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें
