नई दिल्ली,एजेंसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इथियोपिया यात्रा को लेकर वहां रह रहे भारतीय समुदाय में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। तीन देशों की राजकीय यात्रा के दूसरे चरण में पीएम मोदी इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबीय अहमद अली के निमंत्रण पर 16–17 दिसंबर, 2025 को इथियोपिया का दौरा कर रहे हैं। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का 15 साल में पहला इथियोपिया दौरा है।
इथियोपिया की सड़कों पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। पीएम मोदी, प्रधानमंत्री डॉ. अबीय अहमद अली के साथ भारत–इथियोपिया द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे। ग्लोबल साउथ के साझेदारों के रूप में, यह यात्रा दोनों देशों की मित्रता एवं द्विपक्षीय सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने की साझा प्रतिबद्धता को दोहराएगी।
ग्वालियर निवासी सुनील श्रीवास्तव इथियोपिया की राजधानी में ‘राधा इंडियन रेस्टोरेंट’ चलाते हैं
मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी सुनील श्रीवास्तव, जो इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में ‘राधा इंडियन रेस्टोरेंट’ चलाते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का इथियोपिया आना ही हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।
सुनील श्रीवास्तव ने राधा इंडियन रेस्टोरेंट को ऐसा खाने का ठिकाना बना दिया है, जो अलग-अलग पृष्ठभूमि के ग्राहकों, एशियाई, अरब, यूरोपीय और स्थानीय लोगों को असली भारतीय स्वाद से खुश करता है। उनकी मेहनत से यह रेस्टोरेंट भारतीय प्रवासियों के अलावा स्थानीय लोगों में भी काफी लोकप्रिय है। भारतीय समुदाय के लोग इस यात्रा को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और प्रवासी भारतीयों के लिए गर्व का क्षण मान रहे हैं।
समाचार एजेंसी से बातचीत में सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि मैं भारत में ग्वालियर का रहने वाला हूं। 15 साल पहले इथियोपिया आया था। मैं इंजीनियर था और नौकरी करने के लिए यहां आया था। कुछ वर्ष मैंने नौकरी की। 2017 में मैंने नौकरी छोड़ दी और अपना काम शुरू किया। अब मैं एक रेस्टोरेंट चलाता हूं।
पीएम मोदी की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का यहां आना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। एक ऐसे लीडर को देखना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। हमारी कुछ अपेक्षाएं हैं। बिजनेस में कुछ समस्याएं हैं, खासकर विदेशी मुद्रा की उपलब्धता को लेकर। अगर पीएम मोदी इसमें कुछ कर पाएं तो हमारे लिए बहुत अच्छा होगा। यहां पर सारे बिजनेस काफी सफलता के साथ पूर्ण होंगे।
उन्होंने आगे कहा कि इस यात्रा का यहां बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। ब्रिक्स में इथियोपिया को शामिल करने में पीएम मोदी का बहुत बड़ा रोल था। इथियोपिया के प्रधानमंत्री से उनकी व्यक्तिगत बॉन्डिंग बनी है। हम बिजनेस कम्युनिटी चाहते हैं कि यह बॉन्ड और मजबूत हो। काम करने का माहौल अच्छा होना चाहिए।
