नई दिल्ली,रिपब्लिक समाचार,ब्यूरो : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई रविवार को पूछताछ भी पूछताछ करेगी। आम आदमी पार्टी के विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से कथित शराब घोटाले में पूछताछ करेगी । सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए हेड क्वार्टर बुलाया है।
इस शराब घोटाले प्रकरण मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर बोले कि अत्याचार का अंत जरूर हो जायेगा । इसके साथ संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा समन दिए जाने के संदर्भ में आज शाम (14 अप्रैल) को छह बजे पत्रकार वार्ता करेंगे।
दिल्ली सरकार के पूर्व शिक्षा और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के प्रकरण में सीबीआई ने 26 फरवरी को आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। वह सीबीआई प्रकरण में न्यायिक हिरासत में हैं। इसके अतिरिक्त ईडी के मनी लांड्रिंग प्रकरण में भी न्यायिक हिरासत में हैं।