मुंबई, संवाददाता : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आज़मी ने बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे को धमकी दी है। अबू आजमी ने कहा, “मस्जिद में घुसने की बात करता है, पुलिस हटा दे फिर देखना कि तेरी क्या हालत होती है।”
अबू आजमी ने खुले मंच से दी धमकी
अबू आजमी ने खुले मंच से नितेश राणे को धमकी देते हुए कहा, “एक मंत्री बोलता है कि कुरान पढ़ना है तो पाकिस्तान जाओ, अबू आजमी को ताकत मिले तो ऐसे मंत्री की जुबान को नहीं काट दिया तो अपने बाप की औलाद नहीं। एक दम बौना सा मंत्री है, नेपाली दिखता है। बोलता है मस्जिद में घुसकर मुसलमानों को मारूंगा, क्या हम हिजड़े हैं, हमें मारेगा तू? इतनी ताकत है तो पुलिस को हटा दे और मस्जिद में घुसकर दिखा देख तेरी क्या हालत होती है।”
अबू आजमी ने कहा, “आज तक आपने किसी मुसलमान को मंदिर के बाहर खड़े होकर नारे लगाने को बोला? हम राम नवमी में पानी लेकर खड़े रहते हैं और ये कहते हैं देश में रहना है तो वंदे मातरम कहना पड़ेगा।”
