इंदौर, डिजिटल डेस्क : Indore News : इंदौर में चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के बावजूद इसका खतरनाक इस्तेमाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को अलग-अलग इलाकों में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों के गले में गहरी चोट आई, जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
सबसे गंभीर मामला तीन इमली ब्रिज का है, जहां युवक हेमराज चौरसिया चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। अचानक गला कटने से वह सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घायल युवक को तत्काल एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
वहीं, शहर के नंदानगर निवासी महेश सोनी को परदेशीपुरा इलाके में चाइनीज मांझे से गले में चोट लगी। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए मंगलवार को हेल्पलाइन नंबर 7049108283 जारी किया है। पुलिस का कहना है कि चाइनीज मांझे के साथ पकड़े गए तीन आरोपितों ने काछी मोहल्ला और मेवाती मोहल्ला के तस्करों के नाम उजागर किए हैं। इनमें रिजवान और जावेद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
