नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : सिंगर जुबीन गर्ग का 19 सितंबर, 2025 को सिंगापुर में पानी में डूबन से निधन हो गया था। हालांकि ये नेचुरल डेथ थी लेकिन उनके परिवार वालों ने इस मामले में सवाल उठाए थे कि उनको किसी साजिश के तहत मारा गया है। अब इस मामले में सिंगापुर की पुलिस ने अपनी छानबीन के बाद असली कारण बताया है।
जुबीन काफी नशे में थे
जुबीन गर्ग मामले में सिंगापुर की एक अदालत को बताया गया कि सिंगर उस समय काफी नशे में थे और उन्होंने लाइफ जैकेट पहनने से इनकार कर दिया था जिसके बाद लाजरस द्वीप के पास डूबने से उनकी मौत हो गई। सिंगापुर पुलिस ने दोहराया है कि उन्हें उनकी मौत में किसी भी प्रकार की साजिश का संदेह नहीं है।
सिंगर को ये भी थी दिक्कत
बता दें कि जुबीन गर्ग 19 सितंबर को एक याच पार्टी में थे, जब उनकी डूबने से मौत हो गई। यह घटना सिंगापुर में आयोजित होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के एक दिन पहले हुई थी। अदालत ने यह भी बताया गया कि 52 वर्षीय गर्ग को हाई ब्लड प्रेशर और मिर्गी की बीमारी थी। उनको आखिरी दौरा साल 2024 में पड़ा था। हालांकि कोर्ट इस बात की पुष्टि नहीं कर पाई कि सिंगर ने हादसे वाले दिन दवाई ली थी कि नहीं।
सभी ने की थी पार्टी
चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, जांच की शुरुआत में मुख्य जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि गायक ने शुरू में लाइफ जैकेट पहनी थी, लेकिन बाद में उसे उतार दिया और फिर उन्हें दी गई दूसरी लाइफ जैकेट पहनने से इनकार कर दिया। पुलिस ने अदालत को बताया कि उनकी जांच से पता चला है कि गर्ग और यॉट पर सवार लगभग 20 अन्य लोगों जिसमें उनके दोस्त और साथ शामिल हैं ने आउटिंग के समय स्नैक्स, ड्रिंक्स और शराब का सेवन किया था।
अधिकारी ने अदालत को बताया कि पोस्टमार्टम जांच में गर्ग की मौत का कारण डूबना ही पुष्टि हुई है और शरीर पर कुछ चोटें पाई गई हैं। हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली असम सरकार ने जुबीन गर्ग की हत्या में साजिश का दावा किया था।
