बरेली, संवाददाता :बरेली के शाही क्षेत्र में जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई गई चार दुकानें और मकान को जमींदोज कर दिया गया। कोर्ट के आदेश पर बुधवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इसके बाद वादी पक्ष को जमीन पर कब्जा दिलवा दिया गया।
बरेली के शाही क्षेत्र में विवाद के बावजूद करीब एक बीघा भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को कोर्ट के आदेश पर बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया। बुधवार को हुई कार्रवाई के दौरान पांच थानों की पुलिस एवं एक कंपनी पीएसी की तैनाती की गई। इसके बाद वादी पक्ष को जमीन पर कब्जा दिलवा दिया गया।
कोर्ट ने दिया था जमीन कब्जामुक्त कराने का आदेश
कोर्ट ने सुनवाई के बाद 29 जुलाई 2025 को दो माह के अंदर प्रतिवादियों के निर्माण को ध्वस्तीकरण और अवैध मलबा हटवाकर पूर्व स्थिति में करके वादी पक्ष को सुपुर्द करने के आदेश दिए थे। आदेश का अनुपालन न होने पर वादी पक्ष दोबारा कोर्ट की शरण में गया। तब कोर्ट के आदेश पर बुधवार को दोपहर करीब बारह बजे निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
तीन घंटे तक चले बुलडोजर
मिर्जापुर धनेटा मार्ग के किनारे विवादित जमीन पर बनी चार दुकानों और उसके पीछे बनाए गए मकान को दो बुलडोजर ने करीब तीन घंटे में पूरा ध्वस्त कर दिया। इसके बाद मलबा हटवाकर वादी पक्ष के जसवंत सिंह को जमीन पर कब्जा दिलवा दिया गया। कोर्ट के अमीन राकेश चंद्र की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई संपन्न हुई। कार्रवाई के दौरान गांव में आसपास व छतों पर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी रही।
