मना शंकरा वारा प्रसाद गारू मचा रही है धूम, साउथ मूवी 4 दिन में 100 करोड़

mana-shankara-vara-prasad-garu-collection-day-

नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क :  Mana Shankara Vara Prasad Garu Box Office Collection Day 4: फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में जमकर धमाल मचाया। अब वही कमाल और धमाल साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी की लेटेस्ट फिल्म मना शंकरा वारा प्रसाद गारू मचा रही है। रिलीज के चार दिनों में इस मूवी ने बंपर का कारोबार करके दिखाया है और 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। 

मना शंकरा वारा प्रसाद गारू ने वीक डे में अब तक बेहतरीन कारोबार किया है और खासतौर पर चौथे दिन इस मूवी ने हैरान करने वाली कमाई की है। 

मना शंकरा वारा प्रसाद गारू ने बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल

जहां एक तरफ साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास की लेटेस्ट हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साहब बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में पाई-पाई के लिए तरस रही है। ठीक उसकी दूसरी तरफ चिरंजीवी की नई फिल्म मना शंकरा वारा प्रसाद गारू भर-भर के नोट छाप रही है। वर्किंग डे में कमाई के मामले में ऐसा प्रदर्शन धुरंधर के बाद अब मना शंकरा वारा प्रसाद गारू कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज चौथे दिन 25 करोड़ के करीब कलेक्शन कर लिया है, जो काफी शानदार है। 

पोंगल के फेस्टिव सीजन का मना शंकरा वारा प्रसाद गारू ने भरपूर फायदा उठाया है और बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है। चौथे दिन की कमाई को मिला दिया जाए तो अब मना शंकरा वारा प्रसाद गारू का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 105 करोड़ के करीब पहुंच गया है, जोकि काबिल-ए-तारीफ है। 

अगर इसी तरह से मना शंकरा वारा प्रसाद गारू बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती रही तो, जल्द ही ये मूवी कमर्शियल तौर पर सफलता का स्वाद चखती हुई नजर आएगी। फिलहाल धुरंधर की राह पर चलती हुई चिरंजीवी की ये मूवी मोटा पैसा कमा रही है और वाहवाही लूट रही है। 

मना शंकरा वारा प्रसाद गारू कलेक्शन ग्राफ

  • पेड प्रीमियर- 9.35 करोड़
  • पहला दिन- 32.25 करोड़
  • दूसरा दिन- 18.75 करोड़
  • तीसरा दिन- 19.50 करोड़
  • चौथा दिन- 25 करोड़
  • टोटल- 105.12 करोड़

मान जा रहा है कि आने वाले वीकेंड तक मना शंकरा वारा प्रसाद गारू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में 200 करोड़ के नजदीक पहुंच सकती है। 

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World